Betel Leaf Plant Care Tips: पान का पौध या बीटेल प्लांट सिर्फ घर की शोभा ही नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि यह बेहद शुभ भी माना जाता है। यही नहीं, इसकी पत्तियां कई औषधीय गुणों से भी भरपूर होती हैं। हालांकि, इसे घना और हरा-भरा रखना कई बार मुश्किल हो जाता है।
महिलाओं को अपने घर में पान का पौधा लगाकर उसकी हरी-भरी पत्तियों से घर को सजाना काफी पसंद होता है, लेकिन जब बेल में पत्तियां ही कम आने लगे या पौधा सूखने लगे, तो यह घर की खूबसूरत को भी खराब कर देते हैं। अगर आपका पान का पौधा भी सूख रहा है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी रसोई में एक ऐसी 'फ्री की चीज' मौजूद है, जिसे बस एक कप पान के पौधे में डालने से फायदा हो सकता है। इससे पान की पत्तियां भी हरी-भरी और लदी हुई दिख सकती हैं। तो आइए, जानते हैं कि कौन सी जादुई चीज पान के पौधे को हरा-भरा बनाने के लिए कारगर साबित हो सकती है।
पान के पौधे के लिए दही एक अच्छा प्राकृतिक खाद का काम करता है। इसमें प्रोबायोटिक्स, लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, पोटेशियम और कई सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों की ग्रोथ और मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। यह मिट्टी में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है, जो पोषक तत्वों को पौधे के लिए अधिक सुलभ बनाते हैं। आइए जानते हैं कि दही से 1 कप घोल तैयार करके पान के पौधे में कैसे डालें, ताकि आपकी बेल पत्तियों से लद जाए।
इसे भी पढ़ें- हथेली से भी लंबे होंगे पान के पत्ते, जड़ में डालें ये एक चीज
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- इस तरह की मिट्टी और पानी में तेजी से ग्रो करती है पान की बेल, हथेली से भी लंबे होंगे पत्ते
इसे भी पढ़ें- पान के पत्ते होंगे हथेली जितने बड़े, बस जड़ में करें इस सफेद पानी का इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।