90% लोग नहीं जानते हैं AC रिमोट के बटनों का सही इस्तेमाल, जान गए तो मिलेगी सुपर कूलिंग और बिजली का बिल भी होगा कम

गर्मियों के दिनों में सबसे ज्यादा एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है। AC का काम तो कमरे को ठंडा करना है, लेकिन अगर आपको इसकी सही सेटिंग्स नहीं पता हैं, तो आपके पास बिजली का लंबा-चौड़ा बिल आ सकता है। ऐसे में, आपको AC का रिमोट सही तरीके से इस्तेमाल करना आना बहुत जरूरी है, ताकि आप बिजली बचा सकें और ठंडी हवा का भी मजा ले सकें। 
image

गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर(AC) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। बाहर की गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में AC का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप इसका सही से इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो बिजली का बिल आपकी जेब के लिए भारी पड़ सकता है। वहीं, अगर आप AC के रिमोट का सही ढंग से इस्तेमाल करना जानते हैं, तो आप कम बिजली खर्च करके अपने घर को बढ़िया तरीके से ठंडा कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में AC रिमोट के बटनों का सही इस्तेमाल करने के बारे में बताने जा रहे हैं।

अपने AC रिमोट के बटन को समझें

आमतौर पर AC रिमोट एक जैसे ही दिखाई देते हैं, लेकिन ब्रांड और मॉडल के हिसाब से इनके बटनों में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। लेकिन, AC रिमोट में जो बटन सबसे मुख्य होते हैं, उनके बारे में हम आपको बताएंगे।

पावर बटन(Power Button)

AC remote settings for energy saving

इस बटन की मदद से आप अपने AC को ऑन या ऑफ करते हैं। बिजली की बचत करने के लिए आप जब AC का इस्तेमाल न हो, तो इसे स्टैंडबाय मोड में छोड़ने की बजाय पूरी तरह बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें- पुराना एसी मिनटों में कर देगा रूम को ठंडा, अगर रोज इन टिप्स को करेंगे फॉलो

मोड बटन(Mode Button)

इसकी मदद से आप AC के अलग-अलग काम करने के तरीके चुन सकते हैं।

  • कूल मोड: ये मोड हवा को ठंडा करता है और कमरे के टेंपरेचर को कम करता है।
  • फैन मोड: इसको ऑन करने पर AC केवल हवा चलाता है, लेकिन ठंडा नहीं करता है।
  • ड्राई मोड: बारिश के मौसम में इस मोड के साथ AC को लाया जाता है। यह कमरे की नमी कम करता है और ठंडक प्रदान करता है।
  • ऑटो मोड: इस मोड को ऑन करने के बाद AC अपने आप कमरे के टेंपरेचर के हिसाब से सेटिंग्स बदलता रहता है।

तापमान ऊपर/नीचे बटन(Temperature Up/Down Buttons)

इन बटनों का इस्तेमाल करके आप कमरे में मनचाहा टेंपरेचर सेट कर सकते हैं। अगर आपको सुपर कूलिंग चाहिए, तो आप AC का टेंपरेचर 22°C से नीचे सेट कर सकते हैं। अगर आपको एक जेंटल टेंपरेचर चाहिए तो आपको तापमान 24°C से 26°C के बीच रखना चाहिए। इससे कमरे में ठंडक बनी रहती है और बिजली की बचत भी हो सकती है।

पंखे की गति बटन(Fan Speed Button)

इस बटन को ऑन करने पर फैन की स्पीड को कम, ज्यादा किया जा सकता है। तेज फैन स्पीड करने पर कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है, लेकिन बिजली ज्यादा खर्च होती है। आपको बिजली बचत के लिए मीडियम स्पीड में फैन स्पीड को रखना चाहिए।

स्विंग या एयर डायरेक्शन बटन(Swing or Air Direction Button)

इस बटन से आप AC को ऊपर-नीचे या दाएं-बाएं घुमा सकते हैं ताकि ठंडी हवा पूरे कमरे में अच्छी तरह से फैल जाए।

इसे भी पढ़ें- AC से निकले पानी को खराब समझकर देती हैं फेंक? ये 5 फायदे जानकर बाल्टी लेकर दौड़ेंगी

टर्बो या पावर कूल बटन(Turbo or Power Cool Button)

How to use AC remote for super cooling

जब आप इस बटन को ऑन करते हैं, तो AC सबसे तेज स्पीड पर चलता है। इसका इस्तेमाल करके आप बहुत गर्म कमरे को जल्दी से कूल कर सकते हैं। हालांकि, इसे ज्यादा देर तक चालू नहीं रखना चाहिए, क्योंकि बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है।

स्लीप मोड(Sleep Mode)

स्लीप मोड में AC धीरे-धीरे टेंपरेचर बढ़ाता है, ताकि रात में आपको आराम भी मिल सके और बिजली की बचत भी हो सके।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP