शादी के बाद न केवल दुल्हा-दुल्हन एक रिश्ते में बंधते हैं बल्कि सरकारी दस्तावेजों में भी बदलाव की जरूरत पड़ती है। खासतौर से आधार कार्ड, जिसका इस्तेमाल छोटे से लेकर हर एक बड़े काम और सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में किया जाता है। अब ऐसे में अगर इसमें एक छोटी सी भी मिस्टेक या पता अलग हो, तो काम बीच में रुक जाता है और अब ऐसे में इसे अपडेट करवाने में घंटों बैंक या जन सेवा केंद्र की लाइन में लगना पड़ता है। यही काम शादी के बाद दुल्हन को अपने आधार कार्ड में करवाना होता है। महिला की शादी के बाद उसे अपने कार्ड में पिता की जगह पति का नाम डलवाना पड़ता है। अगर आप भी नवविवाहित हैं और आधार कार्ड में डिटेल्स अपडेट करवाना है। लेकिन घंटों लगने वाली लाइन से बचना चाहती हैं, तो बता दें कि सरकारी ऐप की मदद से इस समस्या से बच सकती हैं।
इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि किस तरह से आधार कार्ड में अपनी डिटेल्स को चेंज करवा सकते हैं।
शादी के बाद आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत
जब बात आधार कार्ड में नाम चेंज कराने की आती है, तो सबसे पहले दिमाग में यह सवाल आता है कि क्या पिता की जगह पति का नाम चेंज कराना जरूरी है। बता दें कि यह अपडेट निजी रूप से व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है। लेकिन आधार कार्ड में अगर शादी के बाद पति का नाम अपडेट करवाते हैं, तो भविष्य में बच्चों के डॉक्यूमेंट्स बनवाने में दिक्कत नहीं होती है। खास तौर से इस कार्ड पर जन्म तिथि, पता, फोटो और मोबाइल नंबर का सटीक और सही होना बहुत जरूरी है।
मैरेज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate)
या
गजट नोटिफिकेशन (Name Change Gazette Notification)
या
पति के नाम के साथ नया पासपोर्ट/पैन कार्ड/बैंक स्टेटमेंट
पति के आधार कार्ड की कॉपी
या
बिजली बिल/गैस बिल/बैंक स्टेटमेंट/पासबुक
शादी के बाद कैसे अपडेट करवाएं आधार कार्ड डिटेल्स
- SSUP यानी Self Service Update Portal एक आधिकारिक पोर्टल है जिसे UIDAI द्वारा शुरू किया गया है।
- इस पोर्टल के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने आधार विवरण को ऑनलाइन अपडेट कर सकता है।
- आधार डिटेल्स अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं: https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद Login प्रोसेस को ओपन करें। इसके लिए आपको आधार कार्ड नंबर और ओटीपी की जरूरत पड़ेगी।
- अब यहां पर दिख रहे Update Demographics Data विकल्प चुनें।
- जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसे सिलेक्ट करें।
- अब इसके लिए मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।
- इसके बाद 50 रुपये यह फीस पर अपडेट के हिसाब से होगी) फीस जमा करें।
- अब आपके पास एक URN (Update Request Number) मिलेगा, जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
- इस डिटेल को अपडेट होने में आमतौर पर 7–10 दिन लगेंगे।
इसे भी पढ़ें-अब क्यों लगाएं दुकान के चक्कर? जब घर बैठे डाउनलोड कर सकती हैं आधार कार्ड...यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों