पौधों की केयर के लिए नहीं मिलता टाइम? इन तरीकों से रखें ख्याल, हर मौसम में हरे-भरे रह सकते हैं प्लांट्स

How to take care of plants: क्या कम टाइम की वजह से आप पौधों का ध्यान नहीं रख पा रही हैं? क्या आप जानती हैं कि कम समय में पौधों का ध्यान कैसे रखा जा सकता है? अगर नहीं, तो हम यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से हर मौसम में प्लांट्स को हरा-भरा रखा जा सकता है। 
plant care tips

How can I take care of my plantsभागदौड़ वाली लाइफ में सभी के पास समय की कमी रहती है। ऐसे में अगर आप नेचर लवर हैं और घर में ढेर सारे पौधे लगा रखे हैं, तो उनकी देखभाल के लिए समय निकालना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। कई बार इतना भी समय नहीं मिलता है कि पौधों की कटाई और छंटाई की जा सके, ऐसे में हरे-भरे पौधे मुरझाने लग जाते हैं औरउनकी ग्रोथ भी रुक जाती है।

अगर आप भी टाइम की कमी से परेशान हैं और पौधों की देखभाल नहीं कर पा रही हैं, तो आपकी समस्या का हल हम लेकर आए हैं। जी हां, पौधों की देखभाल करना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना अक्सर समझा जाता है। बस कुछ आसान और स्मार्ट टिप्स को अपनाकर कम समय में भी पौधों को हरा-भरा और फूलों से लदा रखा जा सकता है।

कम देखभाल में पौधों को हरा-भरा कैसे रखें?

how to take care of plants

आप भले बालकनी या छत पर गार्डनिंग करती हों या फिर इंडोर प्लांट्स ही क्यों न रखें हो, सभी तरह के पौधों के लिए कुछ बेसिक देखभाल के तरीके होते हैं। अगर आप कामकाजी हैं या हाउसवाइफ भी हैं और टाइम की कमी महसूस करती हैं, तो यहां बताए आसान तरीकों से पौधों की देखभाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: पौधे में नहीं निकल रहा है नींबू, तो मिट्टी में मिला दें यह 1 कप घोल.. फूल और फलों से भर जाएगी डाली

सही पौधे चुनें

अपनी बालकनी या छत पर सिर्फ वह पौधे ही लगाएं, जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। आप अपने गार्डन में कम पानी और कटाई-छंटाई की डिमांड न करने वाले पौधे लगा सकती हैं। उदाहरण के तौर पर सकुलेंट, स्नेक प्लांट, जेड प्लांट, तुलसी या सदाबहार जैसे कम देखभाल की मांग करने वाले पौधे लगा सकती हैं।

स्मार्ट वॉटरिंग ट्रिक

अगर आपके समय कम रहता है और हर दिन पौधों को पानी देना मुश्किल होता है, तो आप स्मार्ट वॉटरिंग ट्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस ट्रिक के लिए आपको एक प्लास्टिक की बोतल की जरूरत होगी। अब बोतल के ढक्कन में छेद कर लें। इसके बाद बोतल में छेद कर लें और फिर इसे गमले की मिट्टी में किसी डंडी की मदद से टिका दें। छेद से पौधे को धीरे-धीरे पानी मिलता रहेगा और रोज-रोज पानी देने की जरूरत भी नहीं होगी।

पौधों की लोकेशन

पौधों की देखभाल के लिए कम समय निकाल पा रही हैं, तो सबसे पहले उनकी लोकेशन बदलें। जी हां, ज्यादा धूप की वजह से भी पौधों के पत्ते सूखने और पीले पड़ने लगते हैं। ऐसे में कटाई और छंटाई की रेगुलर जरूरत पड़ती है। ऐसे में पौधों की लोकेशन बदलें और उन्हें ऐसी जगह रखें जहां धूप छटकर आती हो या डायरेक्ट न आती हो।

नेचुरल फर्टिलाइजर

how to keep plants green

एक हफ्ते या 15 दिन में जब भी समय मिले तब पौधों में नेचुरल फर्टिलाइजर डालें। समय-समय पर फर्टिलाइजर डालने से पौधे हरे-भरे और फूलों से लदे रहते हैं। आप नेचुरल फर्टिलाइजर के तौर पर पौधों के लिए सब्जियों के सूखे पत्ते, गोबर की खाद या केले के छिलकों का पानी भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: आप जानती हैं पौधों की जड़ों में चावल का पानी और बेकिंग सोडा मिलाकर डालने से क्या होता है?

तकनीक का इस्तेमाल

अगर आपके पौधे अचानक सूखने लगे हैं या फिर उनकी पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं और आपको उनकी परेशानी समझ नहीं आ रही है तो आप तकनीक की मदद भी ले सकती हैं। जी हां, आजकल ऐसे कई ऐप्स आ गए हैं जिसपर प्लांट की फोटो डालने से वह परेशानी बता देते हैं। वह पौधे में मिट्टी की नमी से लेकर सूरज की रोशनी कम है या ज्यादा, इस बारे में बताते हैं। यह ऐप्स कम समय में पौधों की देखभाल करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP