9 घंटे ऑफिस करने के साथ ऐसे दे सकती हैं बच्चों को ज्यादा से ज्यादा टाइम, बड़े काम के हैं ये छोटे-छोटे टिप्स

9 घंटे ऑफिस की शिफ्ट पूरी करने के बाद बच्चों को अपना ज्यादा से ज्यादा समय देना आसान नहीं होता है, लेकिन एक मां हर असंभव काम को संभव बना सकती हैं। इसी तरह आप भी थोड़ी सी योजना और कुछ छोटे-छोटे प्रयासों से अपने बच्चे के साथ टाइम स्पेंड कर सकती हैं। इस आर्टिकल में टिप्स दिए गए हैं, जिसे आप फॉलो कर सकती हैं।
image

कामकाजी माताओं के लिए अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा समय देना अक्सर एक चुनौती भरा काम होता है। फिर भी महिलाएं पूरे 9 घंटे ऑफिस में बिताने के बाद घर और बच्चों की जिम्मेदारियां बखूबी निभाती हैं। शिफ्ट पूरी करने के बाद घर आकर बच्चों की देखभाल करना, उन्हें पढ़ाना और उनके साथ खेलना कई बार मुश्किल हो जाता है। इस दौरान मां के सामने कई समस्याएं भी आती हैं, जिससे वे उलझन महसूस करती हैं। ऐसे में, हम यहां कुछ छोटे-छोटे कारगर टिप्स बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप निश्चित रूप से अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकती हैं। तो चलिए कुछ ऐसे ही उपयोगी सुझाव के बारे में विस्तार से जानते हैं।

9 घंटे ऑफिस के साथ बच्चे को ज्यादा से ज्यादा समय कैसे दें?

motherhood tips

सुबह की शुरुआत को बनाएं खास

ऑफिस जाने से पहले थोड़ा जल्दी उठें और बच्चों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताएं। यह समय नाश्ता करते हुए बातचीत करने, उन्हें स्कूल के लिए तैयार करने में मदद करने या बस उन्हें गले लगाने और प्यार करने का हो सकता है। सुबह की यह सकारात्मक शुरुआत आपके और आपके बच्चों दोनों के दिन को खुशनुमा बना देगी।

आने-जाने के समय का करें सदुपयोग

अगर आपका ऑफिस घर से दूर है, तो आने-जाने के समय का इस्तेमाल आप ऑडियो बुक्स सुनने या बच्चों से फोन पर बात करने के लिए कर सकती हैं। अगर बच्चे स्कूल से घर आ चुके हैं, तो उनसे उनके दिन के बारे में पूछें और उन्हें अपनी दिनचर्या के बारे में बताएं। यह छोटी सी बातचीत भी आपके जुड़ाव को मजबूत करेगी।

टेक्नोलॉजी का करें सही इस्तेमाल

how to build bond with baby

आजकल वीडियो कॉल एक बेहतरीन तरीका है बच्चों से जुड़े रहने का, खासकर जब आप ऑफिस में हों। लंच ब्रेक में या काम से थोड़ा समय निकालकर आप बच्चों से वीडियो कॉल पर बात कर सकती हैं, उन्हें देख सकती हैं और उनका हालचाल जान सकती हैं।

नो स्क्रीन टाइम का नियम बनाएं

जब आप घर पर हों, तो एक निश्चित समय निर्धारित करें जब आप और आपके बच्चे दोनों ही मोबाइल, टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहेंगे। इस समय में आप साथ में खेल सकते हैं, किताबें पढ़ सकते हैं, कहानियां सुना सकते हैं या सिर्फ बैठकर बातें कर सकते हैं। नो स्क्रीन टाइम का फैसला आपके और आपके बच्चे के आपसी संवाद को बढ़ाएगा।

साथ में करें छोटे-छोटे काम

बच्चों को घर के छोटे-छोटे कामों में शामिल करें। जैसे, कपड़े तह करना, टेबल साफ करना या पौधों को पानी देना। यह न केवल उन्हें जिम्मेदारी सिखाएगा बल्कि आपको उनके साथ बातचीत करने और उन्हें कुछ नया सिखाने का भी मौका मिलेगा।

वीकेंड को हमेशा बनाएं यादगार

Mompreneurs - How To Build A Business

सप्ताह के अंत में बच्चों के साथ कुछ खास योजनाएं बनाएं। यह पिकनिक, मूवी देखना, पार्क में घूमना या घर पर ही कोई मजेदार एक्टिविटी करना हो सकता है। यह समय पूरी तरह से बच्चों को समर्पित करें और उन्हें महसूस कराएं कि आप उनके साथ समय बिताने के लिए उत्सुक हैं।

इसे भी पढ़ें-इन 4 बातों के बारे में सोचकर खुद को कभी गलत न समझे 'मां'

उनकी रुचियों में लें भाग

बच्चों की रुचियों को जानने की कोशिश करें और उनमें भाग लें। अगर उन्हें पेंटिंग पसंद है तो उनके साथ पेंट करें, अगर उन्हें क्रिकेट खेलना पसंद है तो उनके साथ कुछ देर खेलें। जब आप उनकी पसंद की चीजें करते हैं, तो वे आपके साथ और अधिक जुड़ाव महसूस करते हैं।

इसे भी पढ़ें-बच्चे की त्वचा का रखना है ख्याल तो इन टिप्स को फॉलो करें, स्किन रहेगी सॉफ्ट

हर दिन थोड़ा समय सिर्फ उनके लिए

एक खुशहाल मां ही एक खुशहाल परिवार बना सकती है। दिन में कम से कम 15-20 मिनट का समय ऐसा निकालें जो सिर्फ आपके बच्चों के लिए हो। इस दौरान आप सिर्फ उनकी बातें सुनें, उनके सवालों का जवाब दें और उन्हें अपनी पूरा ध्यान दें। यह छोटा सा समय भी उनके लिए बहुत मायने रखेगा।

इसे भी पढ़ें-एक मां के लिए पोस्ट पार्टम स्ट्रेंथ है कितनी जरूरी? सुचेता पाल और हरजिंदगी की नई पहल से जानें...

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP