नल बंद करने के बाद पानी के टपकने की आवाज जहां आपको परेशान करती हैं, बल्कि इस वजह से काफी पानी भी बर्बाद हो जाता है। अक्सर इस परेशानी को दूर करने के लिए आप प्लंबर को बुलाते हैं, जो इसे ठीक करने के लिए अच्छे- खासे पैसे ले लेता है। लेकिन, अगर आप इस खर्च को बचाना चाहती हैं, तो आप इन ट्रिक्स को फॉलो कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में, हम आपको नल से टपक रहे पानी को खुद ठीक करने के लिए कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं। इनकी मदद से आप अपने टपकते नल की समस्या को ठीक कर पाएंगे और पानी को बर्बाद होएं से रोक पाएंगी।
नल के वॉशर को बदलें
नल के अंदर एक छोटा रबर का वॉशर होता है जिसकी मदद से पानी का फ्लो रुका रहता है और इसके खराब होने की वजह से ही नल से पानी टपकने लगता है। ऐसे में आपको इसे बदलने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें-घर पर 1.5 टन का एसी चलाने के लिए कितने पावर का सोलर पैनल लगवाना होगा? जानें कितना आ सकता है खर्च
इस तरह करें इसे ठीक
सबसे पहले आप मेन पानी की सप्लाई बंद कर दें, इसके बाद, नल के हैंडल को स्क्रू ड्राइवर की मदद से ढीला करें। हैंडल हटाने पर आपको वॉशर दिख जाएगा और इसे आप बदला लें। ये वॉशर आपको आसनी से हार्डवेयर पर मिल जाएगा।
नल के कंपोनेंट्स को करें टाइट
कई बार ऐसा होता है जब नल का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से उसके अंदर के स्क्रू या नट ढीले हो जाते हैं, ऐसे मे पानी के टपकने की समस्या आ जाती हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए नल के कंपोनेंट्स को टाइट कर लें।
इस तरह करें ये काम
मेन लाइन से पानी की सप्लाई बंद करने के बाद, आप नल के सभी हिस्सों को खोलें। इसके बाद, आप सभी स्क्रू और नट को ध्यान से कस लें। सब कुछ कसने के बाद, नल को वापस दें।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- नल खोलने के दौरान इसकी अच्छी तरह से सफाई करें।
- नल को खोलने से पहले आप मुख्य पानी की सप्लाई बंद कर दें।
इन आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप आसानी से अपने घर के टपकते नल को खुद ही ठीक कर सकती हैं और पानी की बर्बादी को रोक सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-बेकार पड़ी पानी की बोतल से यूं सेट करें किचन, जगह लगेगी खुली-खुली और सुंदर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों