गर्मियों में तुलसी के पत्ते झड़ने से हर कोई परेशान है। इसका कारण यह है कि तुलसी के पौधा कोमल होता है, जब इसपर सीधी तेज धूप पड़ती है, तो इसकी जड़े कमजोर होने लगती है। जब पौधे की मिट्टी सुखी होती है, तो वह सूरज के धूप की तपिश सह नहीं पाता। यही कारण है कि हल्की सी हवा से भी पत्ते पौधे से झड़ने लगते हैं। जब हर दिन उन्हें पत्ते झड़े हुए नजर आते हैं, तो उन्हें चिंता होने लगती है कि क्या उनका पौधा मुरझा तो नहीं जाएगा। अगर आप भी पौधों के पत्ते झड़ने की वजह से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पौधे को बचाने के कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जिससे आपका पौधा हरा-भरा रहेगा।
तुलसी के पत्ते झड़ रहे हैं, तो क्या करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको पौधे की लोकेशन बदलने की जरूरत है। आप गर्मी में पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां सीधी धूप न पड़ती हो। इससे पौधों की जड़ें कमजोर नहीं होगी और पत्ते कमजोर नहीं होगें। गर्मियों के मौसम में आप पौधों को इस तरह बचा कर रखते हैं, तो आपका पौधा लंबे समय तक मजबूत रहता है और सूखता नहीं है। गर्मी के मौसम में केवल तुलसी का पौधा ही नहीं बल्कि आप अन्य पौधों का भी इस तरह ख्याल रख सकते हैं। गर्मी में पौधों को बचाने का आसान तरीका है।
इसे भी पढ़ें-गर्मी में तुलसी का पौधा इन 10 गलतियों की वजह से जाता है सूख, रखें ध्यान...हमेशा रहेगा खिला खिला
कपड़ों का इस तरह करें इस्तेमाल
तुलसी के पौधे को अगर झड़ने से बचाना है, तो आप उसे कपड़े से ढक सकते हैं। क्योंकि, इससे भी सीधी धूप पौधे पर नहीं पड़ती है। अक्सर आपने लोगों की छतों पर पौधों के ऊपर कपड़ा या प्लास्टिक का टीन लगे हुए देखा होगा। यह पौधों की सेफ्टी के लिए होता है। इससे पौधों को धूप नुकसान नहीं कर पाती है। यह तुलसी के पौधे को झड़ने से रोकने का अच्छा उपाय है।
पानी का ध्यान कैसे रखें
आज के इस समय में किसी के पास घर में रहने का समय नहीं है। ऐसे में वह पानी सुखने पर पौधे को पानी नहीं दे पाते, क्योंकि वह रात में काम से घर लौटते हैं। ऐसे लोग पानी देने के टिप्स फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आप बड़ी बोतल में पानी भरें और उसमें होल कर दें। इसे आप पौधे के ऊपर लटका दें। ऐसा करने से, पूरे दिन पौधे को बूंद-बूंद करके पानी मिलता रहता है। यह तुलसी के पौधे का ध्यान रखने का आसान तरीका है।
इसे भी पढ़ें:तुलसी के पौधे में निकल रहे हैं छोटे-छोटे पत्ते, तो 1 चम्मच इस चीज का करें छिड़काव
सीधी हवा से बचाएं
अगर आप आपने पौधे को किसी ऐसी जगह रखा है, जहां सीधी तेज हवा लगती है, तो वहां से हटा लें। क्योंकि आजकल लोग ऊंचे-ऊंचे फ्लैट में रहते हैं और ऊंचाई पर हवा तेज चलती है, जिससे पौधे कमजोर हो जाते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों