DIY Hacks Ideas: भारी बारिश में दरवाजे के नीचे पानी आने से कैसे रोकें?

भारी बारिश में दरवाजे के नीचे से पानी के प्रवेश को रोकने के लिए कुछ प्रभावी उपाय अपनाए जा सकते हैं। ये उपाय न केवल आपके घर को सूखा और सुरक्षित रखने में मदद करेंगे।

How to fix water coming in under door, How To STOP Rain Water Leaking Underneath

भारी बारिश में दरवाजे के नीचे पानी आना एक आम समस्या है। यह न केवल आपके घर की साफ-सफाई को प्रभावित करता है बल्कि फर्नीचर और दीवारों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इस समस्या से निपटने के लिए आप कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं।

भारी बारिश में दरवाजे के नीचे पानी आने से रोकने के लिए उपाय

How To Prevent Wind & Rain Getting Under Your Doors

1. वेदर स्ट्रिपिंग (Weather Stripping)

दरवाजे के नीचे वेदर स्ट्रिपिंग लगाएं। यह एक रबर या प्लास्टिक का पट्टा होता है, जिसे दरवाजे के नीचे फिट किया जा सकता है और दरवाजे के नीचे रबर स्ट्रिप लगाने से पानी को अंदर आने से रोका जा सकता है।

2. डोर स्वीप (Door Sweep)

डोर स्वीप का इस्तेमाल करें। यह दरवाजे के नीचे एक फ्लैप होता है, जो पानी और धूल को अंदर आने से रोकता है। इसे आसानी से दरवाजे के निचले हिस्से में स्क्रू से लगाया जा सकता है। या फिर दरवाजे के नीचे थ्रेशोल्ड लगाने से पानी को अंदर आने से रोका जा सकता है।

3. ड्रिप कैप (Drip Cap)

दरवाजे के ऊपरी हिस्से में ड्रिप कैप इंस्टॉल करें। यह पानी को दरवाजे से दूर रखने में मदद करता है और इसे नीचे आने से रोकता है।

4. सिलिकॉन सीलेंट (Silicone Sealant)

दरवाजे के फ्रेम और फर्श के बीच के गैप को सिलिकॉन सीलेंट से सील करें। यह पानी को दरवाजे के नीचे से अंदर आने से रोकता है। सिलिकॉन सीलेंट का इस्तेमाल करके आप छोटे-छोटे गैप्स को भी भर सकते हैं।

To Prevent Wind & Rain Getting Under Your Doors

5. सैंड बैग्स (Sand Bags)

भारी बारिश के दौरान, दरवाजे के बाहर सैंड बैग्स रखें। यह एक अस्थायी उपाय है, जो पानी के प्रवाह को रोकता है। वहीं, अगर दरवाजा पुराना या टूटा हुआ है, तो इसकी मरम्मत करें ताकि पानी अंदर न आ सके।

6. डोर थ्रेशोल्ड (Door Threshold)

दरवाजे के नीचे डोर थ्रेशोल्ड लगाएं। यह एक उभरा हुआ पट्टा होता है, जो पानी को अंदर आने से रोकता है। इसे दरवाजे के फ्रेम के साथ अच्छी तरह से फिट करें।

7. फ्लोर ड्रेन (Floor Drain)

दरवाजे के बाहर एक फ्लोर ड्रेन इंस्टॉल करें। यह पानी को सही दिशा में बहने में मदद करता है और उसे दरवाजे से दूर रखता है। साथ ही दरवाजे के बाहर जल निकासी व्यवस्था करने से पानी को दरवाजे के नीचे आने से रोका जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: लकड़ी के दरवाजे को बारिश के पानी से कैसे बचाएं?

8. रेन गटर (Rain Gutter)

घर की छत पर रेन गटर इंस्टॉल करें ताकि पानी का बहाव सही दिशा में हो और दरवाजे के पास पानी जमा न हो। रेन गटर को समय-समय पर साफ करते रहें ताकि उसमें मलबा जमा न हो।

Prevent Wind & Rain Getting Under Your Doors

9. वॉटरप्रूफ मैट (Waterproof Mat)

दरवाजे के बाहर वॉटरप्रूफ मैट रखें। यह पानी को अवशोषित करता है और उसे दरवाजे के अंदर जाने से रोकता है।

इसे भी पढ़ें: ताले में चला गया है बारिश का पानी, जंग लगने से पहले करें ये चार काम

10. रूटीन मेंटेनेंस (Routine Maintenance)

दरवाजे और उसके आसपास की जगह की नियमित तौर पर जांच करें और सुनिश्चित करें कि वहां कोई दरार या गैप न हो। अगर किसी भी तरह की दरार या गैप मिले, तो उसे तुरंत सील करें।

इन उपायों को अपनाकर आप भारी बारिश में दरवाजे के नीचे पानी आने से रोक सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP