herzindagi
 how to settle traffic challan in lok adalat

गाड़ी के हजारों रुपये ट्रैफिक चालान पर पाना चाहती हैं डिस्काउंट, लोक अदालत में इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई

Lok Adalat 2024: अगर आपकी गाड़ी पर ट्रैफिक चालान का भारी जुर्माना है तो आपके पास उस पर छूट पाने के लिए अच्छा मौका है। जी हां छूट, बता दें, लोक अदालत के मदद से आप इससे राहत पा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चलिए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस।
Editorial
Updated:- 2024-12-10, 18:25 IST

Traffic Challan: अक्सर आपने देखा होगा कि एक छोटी सी गलती आपकी गाड़ी पर भारी भरकम चालान करा देती है, जिसकी राशि कई 10 हजार रुपये तक भी पहुंच जाती है। ऐसे में कई बार चालान लंबे समय पेंडिंग रहते हैं। वहीं अगर चालान को 1 साल तक नहीं भरा गया है, तो वह कोर्ट में चला जाता है, जिसके बाद चालान को खत्म करने के बाद वकील करने के साथ ही एक्स्ट्रा पैसा और भागदौड़ करना पड़ जाता है।

अगर आप इन सभी समस्याओं के साथ चालान पर डिस्काउंट पाना चाहते हैं, तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है-वह है लोक अदालत। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि लोक अदालत में आप किस प्रकार से चालान अमांउट कम करा सकती है।

लोक अदालत में जाकर कम कराएं चालान (How do I settle my case in Lok Adalat)

How do I settle my case in Lok Adalat

अगर आप बिना कोर्ट या बिना महंगे वकील के गाड़ी के ट्रैफिक चालान से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो लोक अदालत एक ऐसी जगह है, जहां आप अपनी बात को रखकर जुर्माना कम कर सकते हैं। अगर आपकी गाड़ी पर अधिक जुर्माना लगा है, तो  आप इसे कम करने के लिए लोक अदालत में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लोक अदालत में निष्पक्ष और ट्रांसपेरेंट तरीके से इस समस्या का निपटारा किया जाता है। अगर आप सही होते हैं, तो जुर्माने में छूट दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- Traffic Challan Rule: पेंडिंग चालान और बिल से राहत पाने लिए आज अपनाएं ये आसान तरीके

कब लग रहा है लोक अदालत (When is Lok Adalat being held?)

दिसंबर महीने की 14 तारीख को नेशनल लोक अदालत लगने जा रहा है। ऐसे में आप अपने ट्रैफिक चालान या किसी अन्य केस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर उससे निपटारा पा सकते हैं। बता दें, नेशनल लोक अदालत में किसी समस्या से राहत पाने के लिए नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन दर्ज करना होगा।

यह विडियो भी देखें

कैसे दाखिल करें लोक अदालत में अपनी समस्या? (How to file online petition application)

How to file online petition application

किसी केस से छुटकारा या हल पाने के लिए कोर्ट-कचहरी जाकर वहां पर याचिका दायर करते हैं। ऐसा ही कुछ आपको लोक अदालत के लिए करना होता है। केस निपटारे के लिए पहले आपको एप्लीकेशन फाइल करनी होती है। अगर आप किसी केस से जुड़ी याचिका दर्ज कराना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • याचिका दर्ज करने के लिए सबसे पहले नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी पर जाएं।
  • इसके बाद यहां आपको Online Application के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां पर दिख रहे Legal Aid Application Form को भरें।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को जमा कर दें।
  • इस प्रोसेस को करने के बाद आपको कन्फर्मेशन ईमेल और टोकन नंबर मिल जाएगा।
  • इस टोकन नंबर की मदद से आप नेशनल लोक अदालत के लिए अपनी अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- आम कोर्ट और लोक अदालत में क्या है फर्क, जानें किसने की थी शुरुआत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।