सड़कों पर आपने सफेद, पीली, नीली, और हरी रंग की नंबर प्लेट्स देखी होंगी। लेकिन, इन सभी रंगों वाली नंबर प्लेट्स के बीच कभी-कभी काले रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ी भी नजर आ जाती है। आमतौर पर लोग इस ब्लैक नंबर प्लेट वाली गाड़ी को किसी VVIP या VIP व्यक्ति से जोड़ते हैं, पर ऐसा नहीं है। यह नंबर प्लेट निजी वाहनों से बिल्कुल अलग होती है और इसके पीछे कई खास नियम हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि किन खास गाड़ियों को यह पहचान मिलती है, और अगर आपको अपनी कार के लिए ये ब्लैक नंबर प्लेट चाहिए तो आप इसके लिए किस तरह अप्लाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- खरीदना चाहती हैं अपनी कार के लिए VVIP नंबर प्लेट? तो जानिए इसकी कीमत और आवेदन का पूरा प्रोसेस
भारत में काली नंबर प्लेट उन कमर्शियल वाहनों को मिलती हैं जिन्हें किराए पर खुद चलाने (Self-Drive Rental) के लिए उपलब्ध कराया जाता है। ये गाड़ियां अक्सर बड़े शहरों में या लग्जरी होटलों द्वारा संचालित होती हैं, जहां लोग बिना ड्राइवर के कार किराए पर लेकर खुद चला सकते हैं।
इस ब्लैक नंबर प्लेट वाली कार को चलाने के लिए कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। इसे कोई भी सामान्य ड्राइविंग लाइसेंस धारक आराम से चला सकता है। इस नंबर प्लेट कोपाने के लिए आपको सबसे पहले एक वैध व्यवसाय के रूप में रजिस्टर होना होगा।
यह विडियो भी देखें
नोट: RTO के बदलते नियमों के तहत आवेदन की प्रक्रिया में बदलाव हो सकता है। इस बात की सटीक जानकारी आपको अपने स्थानीय RTO ऑफिस से मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें- भारत में 9999 जैसे स्पेशल नंबर प्लेट लेने के लिए कितने रुपये चुकाने होते हैं? जानें क्या है प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।