आजकल की महंगाई में जहां खर्चे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं कम आय वाले लोगों के लिए बचत करना एक बड़ी चुनौती बन गई है। अगर आपकी सैलरी भी 25,000 से 30,000 रुपये के बीच है और महीने के अंत तक आपका एक भी रुपया नहीं बच पाता है, तो आप अकेली नहीं हैं। ऐसे कई लोग हैं, जो यह सोचकर परेशान रहते हैं कि इतनी कम सैलरी में आखिर बचत कैसे की जाए। अक्सर हमें लगता है कि अच्छी सेविंग के लिए बहुत ज्यादा पैसे कमाने पड़ते हैं, लेकिन यह सच नहीं है। आप छोटी-छोटी बचत की आदतें और कुछ स्मार्ट फाइनेंशियल टिप्स अपनाकर अपनी सीमित आय में भी अच्छी खासी बचत कर सकती हैं। यह आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ भविष्य की किसी भी आकस्मिक जरूरत के लिए भी तैयार रखेगा। तो आइए कुछ ऐसे दिलचस्प और असरदार तरीके के बारे में जान लेते हैं,जिन्हें अपनाकर आप अपनी 25-30 हजार की सैलरी में भी हर महीने कुछ न कुछ बचा सकती हैं और अपनी बचत की यात्रा शुरू कर सकती हैं।
25-30 हजार की सैलरी में कैसे करें बचत?
अपने खर्चों पर नजर रखें और बजट बनाएं
यह बचत का सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है। एक महीने के लिए अपने हर छोटे-बड़े खर्च को लिख लें। आप इसके लिए कोई नोटबुक, एक्सेल शीट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकती हैं। जब आपको पता चलेगा कि आपका पैसा कहां जा रहा है, तो अनावश्यक खर्चों की पहचान करना आसान होगा। अब इस जानकारी के आधार पर एक मासिक बजट बनाएं। अपनी आय को विभिन्न श्रेणियों में बांटें। इसका मतलब है कि आपको किराया, भोजन, यात्रा, मनोरंजन, बचत के खर्चों को अलग-अलग हिस्से में कर देना है।
अनावश्यक खर्चों में कटौती करें
एक बार जब आप अपने खर्चों को ट्रैक कर लें, तो आप उन क्षेत्रों की पहचान कर पाएंगी, जहां आप बचत कर सकती हैं। बाहर खाने के बजाय घर पर खाना बनाएं। यह न केवल सस्ता है, बल्कि स्वस्थ भी है। बिना सोचे-समझे ऑनलाइन शॉपिंग करने से बचें। सेल देखकर अनावश्यक चीजें न खरीदें। सिनेमा, पार्टियों या अन्य महंगे मनोरंजन के विकल्पों पर खर्च कम करें। विकल्पों के रूप में पार्क में घूमना, घर पर फिल्म देखना आदि चुनें। अगर आपके पास कई OTT या अन्य ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन हैं, तो देखें कि क्या आप उनमें से कुछ को हटा सकती हैं जो आप इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। यदि संभव हो, तो निजी वाहन के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। हर खर्च करने से पहले सोचें कि इसपर इन्वेस्ट करना जरूरी है या नहीं।
इसे भी पढ़ें-नहीं हो पा रही है सेविंग्स? इन फाइनेंशियल गलतियों को आज ही सुधारें
छोटी-छोटी बचत की आदत डालें
बचत का मतलब हमेशा बड़ी रकम बचाना नहीं होता। छोटी-छोटी बूंदें भी घड़ा भर सकती हैं। जब भी आप नकदी में कुछ खरीदें, तो बचे हुए खुले पैसे को एक गुल्लक में डालें। महीने के अंत में यह एक अच्छी रकम बन सकती है। अपनी सैलरी आते ही एक निश्चित छोटी राशि जैसे ₹1000-₹2000 सीधे अपने बचत खाते में या एक आरडी में ट्रांसफर करने का ऑटोमेटिक सेटअप करें। हर चीज का सबसे सस्ता लेकिन अच्छा विकल्प तलाशें। जैसे, ब्रांडेड कपड़े/सामान के बजाय अच्छी क्वालिटी के स्थानीय या डिस्काउंटेड आइटम खरीदें। महीने की शुरुआत में ही बचत को अपनी प्राथमिकता बनाएं न कि अंत में बचे हुए पैसे को।
अतिरिक्त आय के स्रोत खोजें
यदि आपके मुख्य आय स्रोत से बचत करना मुश्किल हो रहा है, तो अपनी आय बढ़ाने के तरीकों पर विचार करें। अपनी स्किल्स जैसे लेखन, ग्राफिक डिजाइनिंग, डेटा एंट्री, सोशल मीडिया मैनेजमेंट का उपयोग करके कुछ फ्रीलांस काम करें। यदि आप किसी विषय में अच्छी हैं, तो छात्रों को ऑनलाइन ट्यूशन दे सकती हैं। यदि आपके पास कोई ऐसा शौक है जिससे कमाई हो सकती है जैसे बेकिंग, क्राफ्टिंग, तो उसे आजमाएं। अपनी मौजूदा नौकरी पर असर डाले बिना अतिरिक्त आय कमाने के तरीके खोजें।
इसे भी पढ़ें-Money Saving Tips: बच्चों को कम उम्र में ही सिखाएं बचत की आदत, अपनाएं ये 8 आसान तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों