बच्चों के बेहद काम आ सकती है टिन कैन, बस इन तरीकों से करें इस्तेमाल

अगर आप पुराने टिन कैन को बेकार समझकर कूड़े में फेंक देती हैं तो अब आप इन्हें बच्चों को दीजिए। यह टिन कैन बच्चां के बेहद काम आ सकते हैं। 
image

अक्सर घर में काफी सारा सामान टिन के डिब्बों में आता है। अमूमन देखने में आता है कि जब घर में ज़रूरत से ज्यादा टिन के डब्बे इकट्ठे हो जाते हैं, तो हम उन्हें यूं ही बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो उन्हें कई, अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

खासतौर से, बच्चों के लिए तो पुराने टिन कैन कई तरीकों से काम आ सकते हैं। बच्चे इन पुराने टिन कैन की मदद से मज़ेदार, रंग-बिरंगे और काम के प्रोजेक्ट्स बना सकते हैं। इससे ना केवल वे कई तरह की क्रिएटिविटी करने लग जाते हैं, बल्कि इससे उन्हें रिसाइकिलिंग करना और पर्यावरण का ख्याल रखना भी सीख जाते हैं।

बच्चे इन पुराने टिन कैन की मदद से पेन स्टैंड से लेकर छोटे पौधों के गमले, खिलौने व कई अन्य चीजों को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। जब वे खुद कुछ बनाते हैं तो इससे उनकी कल्पना को भी खुलकर उड़ान मिलती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि बच्चे पुराने टिन कैन को किन अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं-

टिन कैन से बनाएं पेंसिल होल्डर

pencil holder

बच्चों को कई तरह की स्टेशनरी जैसे पेन, पेंसिल व स्केल आदि की जरूरत पड़ती है। ऐसे में उसे ऑर्गेनाइज करने के लिए पुराने टिन कैन की मदद से पेंसिल होल्डर बनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • साफ टिन के डिब्बे (धारदार किनारे घिसे हुए)
  • ऐक्रेलिक रंग या रंगीन पेपर
  • गोंद, कैंची, स्टीकर, बटन, रिबन

टिन कैन से पेंसिल होल्डर कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले बच्चों को डिब्बा रंगने दो या रंगीन पेपर से लपेट दो। अब ऊपर से स्टीकर या वाशी टेप चिपका दो।
  • बस कुछ ही सेकंड में पेंसिल होल्डर बनकर तैयार है। अब इसमें पेंसिल, क्रेयॉन या ब्रश रखा जा सकता है।

टिन कैन से बनाएं टेलीफोन

बच्चे अगर चाहें तो टिन कैन की मदद से टेलीफोन भी बनाकर खेल सकते हैं। इससे उन्हें खेलने के लिए एक मजेदार खिलौना मिलेगा। साथ ही साथ, वे ये भी समझेंगे कि आवाज़ कैसे चलती है और कम्युनिकेशन कैसे होता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 टिन कैन
  • लंबी डोरी
  • कील और हथौड़ा (छेद करने के लिए)

टिन कैन से टेलीफोन कैसे बनाएं-

  • दोनों डिब्बों में नीचे छोटा सा छेद करो। डोरी अंदर से डाल कर गांठ बांध दो।
  • दो लोग इससे बात कर सकते हैं। टिन कैन में बोलो और दूसरा सुनो।
  • यह बच्चों के खेलने के लिए एक बढ़िया खिलौना है।

टिन कैन से बनाएं मिनी प्लांटर

min planter out of tin can

अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो ऐसे में टिन कैन सेमिनी प्लांटरबनाना भी अच्छा आइडिया हो सकता है। मिनी पौधे लगाने के लिए यह तरीका एकदम सही है और इसमें बच्चों को भी काफी मजा आएगा। इससे बच्चों का नेचर से जुड़ाव बढ़ता है और वे अधिक जिम्मेदार भी बनते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • छोटे टिन कैन
  • मिट्टी, बीज (जैसे तुलसी)
  • कंकड़
  • पेंट और वॉटरप्रूफ मार्कर

टिन कैन से मिनी प्लांटर कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले बच्चों को डिब्बे सजाने के लिए दें।
  • बच्चे इस तरह सजाते समय अपनी क्रिएटिविटी को उकेरते हैं।
  • अब इसमें नीचे थोड़े कंकड़ डालो। फिर ऊपर से मिट्टी डालकर बीज लगाएं।
  • इसे खिड़की पर रखो और रोज पानी दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP