How To Remove Bad Smell From The Toilet: बाथरूम घर का वह हिस्सा है, जो लगभग पूरे दिन ही इस्तेमाल होता है। अगर इसे साफ ना रखा जाए, तो इससे गंदे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। कई बार तो खूब सफाई करने के बाद भी टॉयलेट सीट से बदबू आने लगती है। कई बार तो दुर्गंध इतनी ज्यादा आने लगती है कि बर्दाश्त करना ही मुश्किल हो जाता है। अगर आपके टॉयलेट सीट की इस हालत के बारे में आपके पड़ोसी या मेहमानों को पता लग जाए, तो बेज्जती हो सकती है। कई बार तो टॉयलेट सीट से मरी हुई मछली जैसा स्मेल आने लगती है।
टॉयलेट सीट की बदबू को दूर करने के लिए लोग कई तरह के क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी बदबू दूर नहीं होती। आज हम आपको 5 रुपये वाली एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आप बिना किसी मेहनत के कमोड के साथ-साथ पूरे बाथरूम की गंदी बदबू को दूर कर सकते हैं। आइए जानें, टॉयलेट सीट से आने वाली बदबू को कैसे दूर करें?
क्या चीजें चाहिए?
- पुदीना के ताजे पत्ते
- टूथपेस्ट
- बेकिंग सोडा
- विनेगर
बदबू दूर करने वाला घोल कैसे बनाएं?
टॉयलेट सीट की बदबू को दूर करने के लिए आपको एक देसी घोल तैयार करना होगा। इसके लिए सबसे पहले पुदीने के पत्तों को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें। पुदीने की स्मेल बहुत ही तेज और रिफ्रेशिंग होती है। इसमें अब कोई भी टूथपेस्ट मिला लें। लास्ट में इस घोल में बेकिंग सोडा और विनेगर भी डाल लें। इस तरह से आपका बदबू दूर करने वाला घोल तैयार हो जाएगा।
टॉयलेट सीट की बदबू कैसे दूर करें?
कमोड की बदबू को दूर करने के लिए तैयार घोल को फ्लश कंटेनर और टॉयलेट सीट में डालकर छोड़ दें। 5 मिनट इसे ऐसे ही छोड़ने पर सारी बदबू दूर हो जाएगी और पूरे बाथरूम में पुदीने की फ्रेश स्मेल फैल जाएगी। इससे बदबू के साथ पीले दाग भी दूर होंगे।
एग्जास्ट फैन रखें चालू
इस घोल के साथ-साथ बदबू को दूर रखने के लिए आपको बाथरूम यूज करते हुए एग्जास्ट फैन हमेशा ऑन रखना चाहिए। इससे गंदी गैस बाथरूम से बाहर निकलती रहेगी। जब तक बदबू पूरी तरह से गायब ना हो जाए, तब तक इसे ऑन ही रखें।
यह भी देखें- Easy Hacks: टॉयलेट की बदबू से छुटकारा दिला सकते हैं ये जुगाड़, आप भी करें ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों