herzindagi
How do I permanently get rid of a smell in my room

Cleaning Hacks: घर की इन जगहों से आती है सबसे ज्यादा बदबू, ऐसे करें दूर

Remove Smell from House: घर के किसी भी हिस्से से बदबू आ सकती है। ऐसा होने पर आपको कुछ टिप्स की मदद लेनी है, जिससे आपका घर खुशबूदार बन जाएगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-12, 17:40 IST

Remove Smell from House: हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर बिल्कुल साफ रहे। लेकिन बावजूद इसके बहुत बार घर से गंदी बदबू आने लग जाती है। ऐसा होने पर आपको पहचानने की जरूरत है कि आखिर बदबू आ कहां से रही है। आप घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से ही बदबू को दूर करें। आइए जानते हैं घर को खुशबूदार बनाने के आसान टिप्स। 

घर के किन हिस्सों से बदबू आती है? 

How do I get rid of a musty smell in my house

हमारे घर के अलग-अलग हिस्सों से कभी-कभी बदबू आने लग जाती है, जिस वजह से पूरे घर का माहौल खराब होता है। बता दें कि घर के वॉशरूम, शू रैक, रसोई, डस्टबिन और सिंक से अक्सर बदबू आती है। इन हिस्सों को अच्छे से साफ ना करने पर अक्सर बदबू आने लग जाती है। 

इसे भी पढ़ेंः अचानक घर में आ जाएं मेहमान तो 10 मिनट में ऐसे साफ करें अपना घर

सिंक की बदबू कैसे दूर करें? 

सिंक से आने वाली बदबू के पीछे की वजह से बर्तन धोने वाला स्क्रब का गंदा होना। अक्सर लोग गंदे स्क्रब को बिना धोए सिंक के पास रख देते हैं। ऐसा करने से सिंक और रसोई से अजीब सी महक आने लग जाती है। हमेशा स्क्रब धो कर रखें और सिंक को भी धोएं। नींबू का पतला सा छिलका रखने पर भी सिंक की बदबू दूर हो जाती है। 

वॉशरूम की बदबू कैसे हटाएं?  

वॉशरूम में फल्श करने के बाद भी अगर बदबू ना जाए, तो आपको नेफ्थलीन बॉल की मदद लेनी है। पॉट में 2-3 नेफ्थलीन बॉल्स डाल देने से बदबू खत्म हो जाती है और पूरा बाथरूम महक उठता है। 

शू रैक से बदबू कैसे दूर करें? 

शू रैक में रखे गंदे शूज से बदबू आने पर आपको बस जूतों को धूप लगवानी है। इसके अलावा ग्रीन टी बैग  को पानी में भिगोकर रख दें। ऐसा होने से भी शू रैक की सारी बदबू टी बैग में अब्सॉर्ब हो जाती है। 

यह विडियो भी देखें

फूलों से घर को खुशबूदार कैसे बनाएं? 

how to make house  smell good

इन सभी टिप्स के अलावा आप फूलों से भी अपने घर को खुशबूदार बना सकते हैं। फूलों की पत्तियों को पानी में 15-20 मिनट तक उबालने के बाद स्प्रे बोतल में डालें और घर में स्प्रे कर खुशबूदार बनाएं। 

इसे भी पढ़ेंः Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।