What is the full meaning of T-shirt:भागदौड़ भरी जिंदगी में कहीं बाहर जाने या डेली ऑफिस पहनकर जाने के लिए हम में अधिकतर लोग टी-शर्ट पहनकर जाना ज्यादा पसंद करते हैं। खासतौर से गर्मी से सीजन में। यह न केवल कंफर्टेबल बल्कि कम बजट में बेहद ही स्टाइलिश टी-शर्ट मिल जाती है। अब ऐसे में अगर कुछ समझ नहीं आता है, तो अलमारी में रखी टी-शर्ट में से कोई एक उठाकर पहन लेते हैं। हम में से तमाम लोग तो टी-शर्ट की बकायदा वैरायटी रखते हैं ताकि उन्हें सिलेक्ट करने में परेशानी न हो। इतना ही नहीं बल्कि हम में से तमाम लोगों के पास आराम से 5-6 टी-शर्ट तो जरूर मिल जाएंगी। अब ऐसे में अगर आपसे इससे जुड़ा एक सवाल पूछा जाए कि क्या आपको पता है कि जिस T-Shirt को आप रोजाना पहनती हैं, उसमें जो पहला वर्ड T आता है, उसका मतलब पता है। हो सकता है कि कुछ लोगों को इसका जवाब पता भी हो, लेकिन आज भी अधिकतर लोगों का इसका उत्तर नहीं पता होगा। अगर आप भी बात से अनभिज्ञ है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि T-Shirt में T का अर्थ क्या होता है।
सैनिक ट्रेनिंग के लिए बनाई गई थी टी-शर्ट
किसी भी कपड़े के बारे में जानने से पहले यह समझना जरूर है कि आखिर उसका फैशन कहां से आया है। बता दें कि इस कपड़े को आम जनता नहीं बल्कि सैनिक ट्रेनिंग के दौरान हल्का और गर्मी से राहत के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
सैनिक ट्रेनिंग से लोगों के बीच में कैसे आया टी-शर्ट चलन?
इसका चलन आम लोगों के बीच साल 1950 के दशक में हुआ। इस दौरान हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मार्लन ब्रैंडो ने अपनी फिल्म ए स्ट्रीटकार नेम्ड डिजायर में इसे पहना। इसके बाद, जेम्स डीन ने भी रेबल विदाउट अ कॉज में इसे पहनकर इसे एक फैशन सिंबल बना दिया। इन दोनों अभिनेताओं ने T-शर्ट को सिर्फ इनरवियर की तरह बल्कि एक कूल और स्टाइलिश कपड़े के रूप में पहचान दी। इसके बाद से इसका ट्रेंड लोगों के बीच में ज्यादा हुआ।
वर्तमान में आप टी-शर्ट के अलग-अलग वैरायटी मार्केट में देख सकते हैं, जिसमें जिम टी-शर्ट से लेकर कॉलेज-स्कूल और ऑफिस टी-शर्ट तक शामिल है।
टी-शर्ट में आने वाले T का मतलब क्या होता है?
जिस टी-शर्ट को हम रोजाना पहनकर अपने काम पर जाते हैं, उसके नाम के पीछे की अगर आपको कहानी नहीं पता तो क्या पता है। बता दें कि टी-शर्ट को इस नाम से इसलिए पुकारा जाता है, क्योंकि जब आप टी-शर्ट को किसी समतल जगह पर रखते हैं, तो इसका आकार अंग्रेजी अक्षर T जैसा दिखता है। इसमें शरीर के लिए एक सीधी पट्टी और बाहों के लिए दोनों तरफ एक-एक पट्टी होती है जिससे यह T का आकार में बन जाता है।
इसे भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं महिलाओं की जीन्स में क्यों नहीं होतीं पुरुषों की तरह गहरी पॉकेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों