How To Get Rid of Damp Smell in Curtains: बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की दिक्कतें लेकर आता है। इस मौसम में सीलन की महक हर चीज में समा जाती है। इसी तरह से पर्दों से भी बारिश के मौसम में एक अजीब-सी गंध आने लगती है। अगर ऐसे में गलती से घर में कोई मेहमान आ जाए, तो बेज्जती होने के फुल चांस रहते हैं। पर्दों से आने वाली इस बदबू को दूर करने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। बार-बार पर्दों को धोने के बाद भी ये गंध नहीं जाती।
बारिश के दिनों में पर्दों की बदबू ने आपका भी दिमाग खराब कर दिया है, तो आपको फटाफट कुछ आसान हैक्स ट्राई करने चाहिए। इन हैक्स की आजमाने के बाद आपका घंटों का काम मिनटों में हो जाएगा। आपको बार-बार पर्दे धोने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानें, बारिश के मौसम में पर्दों से आने वाली बदबू को कैसे दूर करें?
यह भी देखें-बारिश के मौसम में पर्दे धोना और सुखाना लग रहा है झंझट भरा? ये 4 यूनिक हैक्स करेंगे सफाई और बदबू दूर
भाप से करें बदबू दूर
अगर बारिश के मौसम में सीलन की गंदी बदबू आपके पर्दों से भी आने लगी है, तो उसे दूर करने के लिए आपको पर्दों पर गुनगुने पानी और बेकिंग सोडा का मिश्रण छिड़कना होगा। इसके बाद एक हेयर ड्रायर की मदद से पर्दे पर हवा करें। इस ट्रिक की मदद से बदबू को दूर किया जा सकता है। आप चाहें, तो इसे गीला ड्रायर की जगह प्रेस से भी सूखा सकते हैं। अगर आपके पास स्टीम आयरन है, तो आपका काम और भी आसान हो जाएगा।
सिरका और नींबू का स्प्रे डालें
सिरका किसी भी तरह की गंध को सोंखने का काम करता है। वहीं, नींबू हवा में अपनी खुशबू फैलाता है। इसके लिए, एक बाउल में विनेगर और नींबू का रस मिला लें। इसे एक स्प्रे बॉटल में भरकर पर्दों पर छिड़कें और ड्रायर से उस पर हवा करें। इस ट्रिक से आपको मिनटों में बदबू से राहत मिल सकती है।
एसेंशियल ऑयल से दूर करें बदबू
एसेंशियल ऑयल की मदद से आप घर की किसी भी तरह की बदबू को दूर कर सकते हैं। इसके लिए पानी में किसी भी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिला लें। इसे पर्दों पर अच्छे से स्प्रे कर लें। इससे बारिश में आने वाली सीलन की महक कम हो सकती है।
यह भी देखें-DIY Curtain Cleaning: कमरे में लगे पर्दे पर लग गया है तेल का दाग, मात्र 10 रुपये की इस जादुई सफेद चीज से करें चकाचक साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों