herzindagi
How to Remove Wrinkles from Leather Boots

लैदर बूट्स में आने लगी हैं दरारें? इस 1 वायरल हैक से करें ठीक, रिजल्ट देखकर सहेलियां भी पूछेंगी सीक्रेट ट्रिक

How to Remove Wrinkles from Leather Boots: सर्दियों के आउटफिट्स के साथ लैदर बूट्स बहुत ही अच्छे लगते हैं, लेकिन कुछ ही दिन पहनने के बाद इन पर निशान और दरारें आने लगती हैं। अगर आपके बूट्स पर भी दरारें आ चुकी हैं, तो आप उन्हें एक वायरल इंटरनेट हैक की मदद से ठीक कर सकते हैं। आइए जानें, बूट्स के क्रीज कैसे हटाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-02-06, 14:06 IST

How To Remove Creases From Leather Boots: सर्दियों के मौसम में लोग तरह-तरह के फैशन ट्रेंड्स फॉलो करते हैं। लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए लोग आउटफिट से मैच करने वाले फुटवियर और शूज कैरी करते हैं। सर्दियों के मौसम में लोग कूल दिखने के लिए बूट्स पहनना काफी पसंद करते हैं। इस ठंडे मौसम में बूट्स बहुत ही अच्छे लगते हैं। ये जींस और शॉर्ट ड्रेसेस सभी के साथ अच्छा लगता है। कैजुअल लुक के लिए भी बूट्स को बहुत अच्छा ऑप्शन माना जाता है। 

हालांकि, बूट्स को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। थोड़े टाइम पहनने के बाद ही उसमें क्रीज आने लगते हैं। क्रीज आने के बाद बूट्स देखने में बहुत ही खराब लगने लगते हैं। इससे आपके नए जूते भी कुछ ही दिनों में पुराने से दिख सकते हैं। अगर आपके स्टाइलिश बूट्स पर भी दरारें आने लगी हैं, तो आप इंटरनेट की एक वायरल ट्रिक की मदद से इन्हें फिर से नए जैसा बना सकते हैं। प्रेस वाली हैक से आपके बूट्स की दरारे कम हो सकती हैं। आइए जानें, बूस्ट्स की लाइन या दरारों को कैसे गायब करें?

यह भी देखें- Latest Leather Boots Designs : लेदर बूट्स के ये डिजाइन आपके लुक को बना देंगे अप-टू-डेट

ट्रिक के लिए क्या-क्या चाहिए 

What is needed for the trick

  • अखबार
  • टॉवल
  • प्रेस

बूट्स की दरारे कैसे गायब करें?

इस हैक को आजमाने के लिए सबसे पहले अखबार को मोड़कर उसे बूट्स में भर लीजिए। इससे बूट टाइट हो जाएंगे। अखबार को अच्छे से भरें। इससे बूट्स अंदर की तरफ दबेंगे नहीं। अगर आपके पास अखबार नहीं है, तो आप उसमें कपड़ा भी भर सकते हैं। अब एक बड़े बाउल में पानी लें और उसमें टॉवल को भिगो लें। टॉवल को अच्छे से निचोड़ने के बाद उसे बूट्स पर बिछा लें। अब प्रेस को 2 मिनट तक गरम करने के बाद गीले टॉवल पर सावधानी के साथ प्रेस करें। इस तरीके से कपड़ों की ही तरह आपके बूट्स पर मौजूद दरारे में ठीक हो सकती हैं। अगर आप कहीं पार्टी या किसी खास जगह पर जा रही हैं, तो इमरजेंसी में यह हैक आपके बहुत काम आएगी। 

यह विडियो भी देखें

लैदर की और चीजों पर भी करें यूज

Use on other leather items also

अगर आपके पास लैदर की और भी चीजें हैं, जिन पर दरारें या फिर क्रीज आने लगी हैं, तो आप उन पर भी ये हैक ट्राई कर सकते हैं। इससे आपकी लैदर जैकेट, जूते और बेल्ट भी फिर से ठीक हो सकते हैं। 

यह भी देखें- Leather boots को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/Her Zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।