पूजा-पाठ में पीतल के दीपक का इस्तेमाल शुभ माना जाता है। यही वजह है कि लोग हर दिन आरती में पीतल के दीये का ही इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, नियमित रूप से घी और तेल जलाने से इन पर एक काली परत और घी की चिकनाई भी जम जाती है। यह परत दीपक की चमक छीन लेती है, जिससे दीपक गंदा और बदरंग दिखने लगता है। कई बार इसे साफ करना इतना मुश्किल काम लगता है कि लोग जल्दबाजी में बाजार से केमिकल वाले क्लीनर मंगा लेते हैं। ये क्लीनर महंगे होते ही हैं, साथ-साथ यह पीतल को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अगर आपके पीतल के दीपक भी अपनी चमक खो चुके हैं और आप उन्हें बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के घर पर ही मौजूद चीजों से चमकाना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको एक ऐसा देसी जुगाड़ बताएंगे, जिससे आपके पीतल के दीपक मिनटों में नए जैसे चमक उठेंगे और घी की चिकनाई भी गायब हो जाएगी।
पीतल के दीपकों को चमकाने के लिए अपनाएं ये देसी जुगाड़
पीतल के दीपक अपनी चमक खोने के बाद काफी पुराने लगते हैं। इसे वापस नया जैसा करने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि सिर्फ सिरके से भी आपका काम आसान नहीं होगा। इसके लिए आपको थोड़ी मिट्टी की भी जरूरत पड़ेगी। यह संयोजन पीतल पर जमी काली परत और चिकनाई को हटाने में बेहद असरदार होता है। इसे कैसे और कितने रेशियो में उपयोग करना है, इसकी जानकारी आगे दी गई है।
पीतल के दीपक साफ करने के लिए आवश्यक सामग्री
- सफेद सिरका- लगभग 1/2 कप
- बारीक मिट्टी- लगभग 1/2 से 1 कप (यह एक प्राकृतिक अपघर्षक का काम करेगी)
- एक पुराना टूथब्रश या स्क्रब पैड
- मुलायम कपड़ा
- पानी
पीतल के दीपक को कैसे चमकाएं?
- सबसे पहले दीपक में जमा हुआ सारा घी या तेल निकाल दें। यदि आवश्यक हो तो इसे गर्म पानी से धोकर प्राथमिक चिकनाई हटा लें।
- एक कटोरे में सफेद सिरका और बारीक मिट्टी डालें। इसे अच्छी तरह मिलाएं, ताकि एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए। पेस्ट इतना गाढ़ा होना चाहिए कि दीपक पर आसानी से चिपक सके। यदि मिश्रण बहुत पतला हो, तो थोड़ी और मिट्टी मिला लें।
- इस पेस्ट को पीतल के दीपक की पूरी सतह पर अच्छी तरह लगाएं। विशेषकर जहां काली परत या चिकनाई जमी हो, वहां पर जरूर अप्लाई करें। आप हाथ से या किसी पुराने टूथब्रश की मदद से इस पेस्ट को लगा सकती हैं।
- पेस्ट लगाने के बाद, उसी टूथब्रश या स्क्रब पैड की मदद से हल्के हाथों से दीपक को रगड़ना शुरू करें। आप देखेंगे कि काली परत और चिकनाई धीरे-धीरे हटने लगेगी। मिट्टी एक सौम्य अपघर्षक के रूप में काम करेगी और सिरका गंदगी को घोल देगा।

- यदि काली परत बहुत ज्यादा जमी हो, तो पेस्ट लगाने और हल्का रगड़ने के बाद दीपक को 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे सिरका अपना काम बेहतर तरीके से कर पाएगा।
- अब दीपक को पानी से अच्छी तरह धो लें। सुनिश्चित करें कि पेस्ट का कोई भी अंश दीपक पर न रहे। आप चाहें तो थोड़ा सा डिशवॉशिंग लिक्विड लगाकर भी धो सकती हैं, ताकि चिकनाई पूरी तरह हट जाए।
- दीपक को धोने के बाद, उसे एक मुलायम और सूखे कपड़े से तुरंत पोंछ लें। पीतल पर पानी की बूंदें छोड़ने से दाग पड़ सकते हैं। अच्छी तरह सुखाने के बाद, आप देखेंगे कि आपका दीपक एकदम नया जैसा चमक रहा है और उस पर कोई चिकनाई नहीं है।
इसे भी पढ़ें-Medicine Wrapper से साफ कर सकते हैं पूजा की कटोरी और दीये पर लगे काले दाग, यहां देखें तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों