कचरा फेंकने के बाद भी डस्टबिन से आ रही है गंदी बदबू? पानी के साथ फ्री की ये चीजें मिलाकर दुर्गंध को कर सकती हैं दूर, जान लें तरीका

घर में डस्टबिन का अहम रोल होता है। घर का सारा गीला कचरा या खाने-पीने के बाद बची हुई बेकार चीजों को डस्टबिन में डालते ही कुछ ही समय में उसमें से बदबू आने लगती है। कई बार तो कचरा फेंकने और डस्टबिन को खाली करने के बाद भी उसमें से तेज गंध आती रहती है। आइए हम आपको इसे दूर करने के उपाय बताते हैं।
image

किचन के वेस्ट मटेरियल हों या फिर कमरे से निकली गंदगी, हर तरह का कचरा डस्टबिन में ही डाला जाता है। इस तरह डस्टबिन घर का अहम चीज होता है, जिसमें कचरे को इकट्ठा करते हैं और फिर बाद में इसे फेंक देते हैं। इसमें कई बार गीले कचरे भी डाले जाते हैं, जो कि काफी बदबूदार होता है। कभी-कभी तो इसका गंध इतना तेज होता है कि कचरे हटाने के बाद भी डस्टबिन से अजीब सी बदबू आती ही रहती हैं। अगर आप भी अपने घर में डस्टबिन की इस दुर्गंध से परेशान हैं और सोच रही हैं कि कैसे इस समस्या से छुटकारा पाया जाए, तो आपको महंगे एयर फ्रेशनर या केमिकल वाले क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। आपकी रसोई में ही कुछ ऐसी फ्री की और प्राकृतिक चीजें मौजूद हैं, जिन्हें पानी के साथ मिलाकर आप अपने डस्टबिन से आने वाली हर तरह की गंध को चुटकियों में दूर कर सकती हैं। ये तरीके आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे और आपका घर भी खूशबूदार रहेगा। तो आइए उन आसान और असरदार नुस्खों के बारे में जानते हैं, जो आपके डस्टबिन को फ्रेश बना सकते हैं।

डस्टबिन की बदबू दूर करने के लिए पानी के साथ मिलाएं फ्री की ये चीजें

डस्टबिन की बदबू को दूर करने के लिए आप कपूर, गुलाब जल और सिरके के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मिश्रण कीटाणुनाशक होने के साथ-साथ बदबू को भी दूर करने में सहायक हो सकता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 लीटर पानी
  • 2-3 कपूर की टिकिया
  • 2-3 चम्मच गुलाब जल
  • 1/2 कप सफेद सिरका
tips to clean dustbin in hindi

डस्टबिन की दुर्गंध को दूर करने के लिए कैसे बनाएं मिश्रण

  • सबसे पहले कपूर की टिकिया को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें।
  • एक बड़ी बाल्टी या स्प्रे बोतल में 1 लीटर पानी डालें। इसमें पीसा हुआ कपूर, गुलाब जल और सफेद सिरका मिलाएं।
  • सभी सामग्रियों को तब तक अच्छी तरह हिलाएं जब तक कपूर पानी में घुल न जाए और एक समान मिश्रण न बन जाए।

डस्टबिन से दुर्गंध दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Easy Tips to clean dustbin

  • सबसे पहले अपने डस्टबिन को पूरी तरह से खाली कर दें। उसे किसी डिटर्जेंट या साबुन से अच्छी तरह धो लें और जितना हो सके उतना सुखा लें।
  • तैयार किए गए मिश्रण को डस्टबिन के अंदरूनी हिस्से में, खासकर निचले हिस्से और किनारों पर अच्छी तरह से डालें या स्प्रे करें। यदि आप बाल्टी में बना रही हैं, तो एक कपड़े को इस मिश्रण में भिगोकर डस्टबिन को अंदर से पोंछ सकती हैं।
  • मिश्रण डालने के बाद, डस्टबिन को कुछ समय लगभग 15-20 मिनट के लिए खुला छोड़ दें ताकि वह हवा में सूख जाए और मिश्रण अपना काम कर सके।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम एक या दो बार दोहराएं, खासकर अगर आप गीला कचरा डालती हैं या मौसम गर्म और नम है।

इसे भी पढ़ें-Easy Hacks: गीला कचरा डालने के कारण डस्टबिन से आने लगी है अजीब सी बदबू? किचन-बाथरूम में मौजूद इन चीजों का छिड़काव कर बनाएं उसे खुशबूदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP