Wardrobe Odor RemovalHacks: जहां मई-जून और जुलाई में पड़ने वाली गर्मी ने लोगों को बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। हालांकि इस बीच आए मानसून की वजह से काफी हद तक उमस और लू से छुटकारा मिला है। यह मौसम जितना सुकून और राहत देता है उससे कहीं ज्यादा समस्याएं भी साथ लेकर आता है। खासतौर से कपड़े की अलमारी से आने वाली तेज बदबू। क्या आपकी वार्डरोब से नमी के कारण बदबू आनी शुरु हो गई है। यह समस्या इस मौसम बेदह ही आम है। लेकिन इससे होने वाली परेशानी सिरदर्द का कारण बन जाती है। धुले या नए कपड़े रखने के बाद हम अलमारी को बंद कर देते हैं। जरूरत पड़ने पर इसे खोलकर कपड़े निकालते और दोबारा से बंद कर देते हैं। अब ऐसे में बंद होने के कारण वार्डरोब में हवा सही से पास नहीं हो पाती है, जिसके कारण कपड़ों में नमी सोखने के कारण फंगस और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और इसके अंदर से अजीब गंध आने लगती है।
कपड़ों से आने वाली इस बदबू के कारण कई बार सभी कपड़ों को दोबारा से धूप में सुखाना या धुलना पड़ जाता है। इस समस्या से सामना न करना पड़े ऐसे में लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप केमिकल चीजों के बजाय घर के रसोई में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर इस समस्या से बच सकती हैं।
चारकोल का करें इस्तेमाल
अलमारी से आने वाली बदबू को रोकने के लिए आप कोयला या चारकोल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक जालीदार बैग या पुराने मोजे में कोयले के टुकड़े को डालकर कपड़ों के बीच या किनारे पर रख दें। ऐसा करने से अलमारी से आने वाली नमी और बदबू दूर रहेगा। इस हैक को हर 1 या 2 महीने से बदलना है।
इसे भी पढ़ें-अलमारी खोलते ही धड़ाम गिर पड़ते हैं कपड़े? स्टोरेज के ये टिप्स कर सकते हैं मदद
चावल हैक करेगा काम
अलमारी और कपड़ों से आने वाली बदबू कई बार इतनी तेज होती है कि वार्डरोब खोलने के लिए सांस रोकनी पड़ जाती है। अगर आपकी अलमारी से कुछ ऐसी स्मेल आ रही है, तो आप चावल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक पेपर में चावल और उसमें टेलकम पाउडर मिलाकर पोटली बनाते हुए कपड़ों के बीच में रखें। यह हैक कपड़ों से आने वाली नमी को दूर रखने के साथ ही बदबू से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
नमक का करें इस्तेमाल
अगर आपके वार्डरोब से नमी के कारण तेज बदबू आने लगी है, तो तुरंत किचन में जाएं और एक चम्मच नमक लें आएं। अब इसे एक पॉली बैग में रखकर एक पोटली बनाएं। अब पोटली बनाकर इसे कपड़ों को बीच में रखें। ऐसा करने से आप बदबू से बिना पैसे खर्च किए छुटकारा पा सकती हैं।
नींबू के छिलके का हैक
बदबू और नमी को दूर रखने के लिए आप रोजाना इस्तेमाल होने वाली नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नींबू के छिलके को सुखाकर उसे छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें। अब इसे पेपर बैग में डालें और उसके ऊपर छोटे-छोटे होल कर दें। अब इस पोटली को कपड़ों के बीच में रखें।
इसे भी पढ़ें-पुरानी अलमारी पर स्क्रेच पड़ने की वजह से बिगड़ गया है कमरे का लुक, इन सस्ते जुगाड़ से बनाएं दोबारा नया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों