Old Plastic Toys Reuse Hacks: घर में मौजूद कोई भी चीज बेकार नहीं होती है। यहां तक की सामान खराब होने पर भी आप चीजों को अलग-अलग तरीकों से यूजपुल बना सकते हैं। अब आप छोटे बच्चों के खिलौनों को ही देख लें। एक समय केस बाद बच्चे खिलौने तोड़ देते हैं। मदर आप उनका अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
पुराने खिलौनों से बनाएं टोकरी
पुराने खिलौनों की मदद से आप टोकरी बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस एनिमल्स के अलग-अलग टूटे हुए हिस्सों को जोड़ना है और टोकरी की शेप देनी है। आप चाहें तो गत्ते की टोकरी बनाकर भी उसपर खिलौने भी चिपका सकते हैं।
बनाएं फोन का स्टैंड
आप फोन के लिए खिलौनों की मदद से स्टैंड भी बना सकते हैं। ऐसा करने से आपका फोन कुछ देखते वक्त गिरेगा नहीं और आप बिना हाथ से कपड़े आसानी से फोन में कुछ भी देख पाएंगे।
पुराने खिलौनों को इस ट्रिक से करें रियूज
मान लें कि आपके बच्चों के पास सेल से चलने वाली कार है। आप सेल खत्म होने के बाद रस्सी की मदद से दोबारा गाड़ी को चला सकते हैं। ऐसे में आपका पुराना खिलौना भी इस्तेमाल हो जाएगा।
बुक होल्डर की तरह करें इस्तेमाल
इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप बुक होल्डर की तरह भी पुराने खिलौनों को इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों