गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है और हर कोई चाहता है कि उनके पौधे बड़े-बड़े और चमकदार फूलों से लदे रहें। बारिश का मौसम पेड़-पौधों के लिए वरदान माना जाता है, क्योंकि यह उन्हें नमी और पोषण प्रदान करता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इतनी अच्छी बारिश के बावजूद हमारे बालकनी या गार्डन में लगे गुलाब के पौधे सूखने लगते हैं, गुलाब के पौधे मुरझा जाते हैं या उनमें फूल नहीं आते हैं, तो ऐसे में पौधा देखना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। यह स्थिति बागवानी के शौकीनों के लिए काफी निराशाजनक हो सकती है। अक्सर, इस समस्या का कारण मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी या गलत प्रकार का पोषण हो सकता है। गुलाब के पौधे को हेल्दी बनाए रखने के लिए अधिकतर लोग बाजार से महंगे रासायनिक उर्वरक खरीदकर लाते हैं और मिट्टी में मिलाकर पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं।
अगर आपके गुलाब के पौधे भी सूख रहे हैं या उनमें फूल नहीं आ रहे, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसा अचूक और बेहद आसान होममेड खाद का नुस्खा लेकर आए हैं, जिसे बारिश के मौसम या उसके बाद डालने से आपके पौधे में फिर से जान आ जाएगा। यह खाद आपके गुलाब के गमले को बड़े-बड़े और गुलाबी फूलों से भर देगा। तो आइए जानते हैं उस खास होममेड खाद के बारे में जान लेते हैं।
गुलाब के पौधे को फूलों से भर सकती है यह होममेड खाद
यदि आपका बालकनी में रखा गुलाब का पौधा बारिश के बावजूद मुरझा रहा है या उसमें फूल नहीं आ रहे हैं, तो इसका एक बड़ा कारण मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। गुलाब के पौधों को बड़े और चमकदार फूल देने के लिए खास पोषक तत्वों की जरूरत होती है, जिनमें पोटैशियम और कैल्शियम प्रमुख हैं। ये दोनों ही पोषक तत्व आपकी रसोई में मौजूद साधारण चीजों से मिल सकते हैं। एक है केले के छिलके और दूसरा है- अंडे के छिलका। ये दोनों चीजें गुलाब के पौधों के लिए बेहतरीन होममेड खाद का काम करती हैं, जो पूरी तरह से प्राकृतिक और प्रभावी हैं। इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करने पर आपको हफ्ते भर में ही फर्क दिखना शुरू हो जाएगा और आपका गुलाब का गमला बड़े-बड़े और गुलाबी फूलों से भर जाएगा।
केले के छिलके पोटैशियम का एक उत्कृष्ट प्राकृतिक स्रोत हैं। पोटैशियम पौधों में फूलों के उत्पादन, फल बनने और रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह पौधों के समग्र स्वास्थ्य और विकास को भी बढ़ावा देता है, जिससे फूल बड़े और अधिक चमकदार बनते हैं। वहीं, अंडे के छिलके कैल्शियम कार्बोनेट से भरपूर होते हैं, जो पौधों के लिए एक आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व है। कैल्शियम पौधों की कोशिका भित्ति को मजबूत करता है, जिससे पौधे अधिक मजबूत और स्वस्थ होते हैं। यह जड़ों के विकास को भी बढ़ावा देता है और मिट्टी के pH स्तर को संतुलित करने में मदद कर सकता है। इन दोनों का संयोजन गुलाब के पौधे को वो सभी जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है जिनकी उसे भरपूर फूल देने के लिए जरूरत होती है।
होममेड खाद बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
यह खाद बनाना बेहद आसान है और इसे इस्तेमाल करने के कुछ प्रभावी तरीके हैं।
2-3 केले के छिलके
2-3 अंडे के छिलके
मिक्सर ग्राइंडर
इसे भी पढ़ें-
सीधे मिट्टी में मिलाना
- केले के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अंडे के छिलकों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें और फिर उन्हें हाथों से या मिक्सर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें।

- अपने गुलाब के पौधे के गमले की ऊपरी मिट्टी को हल्के से ढीला करें। आप किसी छोटे खुरपी या हाथ से सावधानी से मिट्टी को ऊपर-नीचे कर सकती हैं। जड़ों को नुकसान न पहुंचाएं।
- अब कटे हुए केले के छिलके और पिसे हुए अंडे के छिलके के पाउडर को पौधे की जड़ के आसपास की ढीली मिट्टी में समान रूप से फैला दें।
- छिलकों को मिट्टी में हल्का दबा दें और फिर पौधे में अच्छी तरह पानी दें। पानी देने से पोषक तत्व धीरे-धीरे मिट्टी में घुलेंगे और जड़ों तक पहुंचेंगे।
- यह प्रक्रिया हर 2-3 हफ्तों में एक बार दोहराई जा सकती है। आपको हफ्ते भर में ही पौधों में नए अंकुर और फूलों की कलियाँ दिखनी शुरू हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-मानसून में गुलाब के पौधे में डाल दें यह 1 खाद, वरना सूख सकता है पौधा...फूलों का सपना भी रह जाएगा अधूरा
घर पर ऐसे बनाएं तरल खाद
- केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर 1 लीटर पानी में डालें। इसे फर्मेंटेशन के लिए 2-3 दिनों तक ढंककर रख दें। आप चाहें तो अंडे के छिलकों का पाउडर भी इसमें मिला सकती हैं।
- 2-3 दिन बाद इस घोल को छान लें।
- इस तरल खाद को अपने गुलाब के पौधों की जड़ों में डालें।
- यह तरल खाद आप हर 10-15 दिनों में एक बार दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-इस देशी जुगाड़ से साल भर हरा-भरा रहेगा गुलाब का पौधा, बस कीड़ों को दूर भगाने के लिए घर में बनाकर डालें पेस्टिसाइड्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों