Care and Maintenance of Fruit Trees: केमिकल फ्री सब्जी और फल खाने के लिए वर्तमान में अधिकतर लोग अपने घर में इन पौधों को उगाना पसंद करते हैं। लेकिन इन प्लांट को कीटों के आक्रमण से बचाना एक बड़ी समस्या है। रोग और कीटों का देर से इलाज करने से ये पूरे पौधे पर कब्जा कर लेते हैं। अगर आप भी अपने बगीचे में फल का पौधा लगा है, तो नीचे बताए गए उपायों को अपनाकर इन्हें बचा सकती हैं।
अगर आपने कभी गौर किया हो, तो पौधों की पत्तियों पर सफेद रंग की चादर जैसा बन जाता है। यह इस कीट या रोग की पहचान है। दहिया कीट फलों का रस चूसता है, जिसके कारण फल बनने की स्थिति में ही सूख जाते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए बगीचे या गमले में लगे पौधे की अच्छे से गुड़ाई करें। साथ ही नीम की गूंदी को पानी में मिक्स करके छिड़काव करें।
इसे भी पढ़ें-Gardening Hacks: पौधों में बार-बार निकल आते हैं खरपतवार? छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये 7 आसान टिप्स
मधुमक्खी की तरह दिखने वाला यह कीट फूलों, टहनियों और पत्तियों से रस चूस कर खत्म कर देता है। इस कीट की वजह से पत्तियां और पौधा सूखने लगता है, जिस कारण से फल की सही पैदावार नहीं हो पाती है। मधुआ कीट से छुटकारा पाने के लिए नीम और गोबर की खाद को एक साथ मिलकर पौधे व गार्डन एरिया में छिड़काव करें ताकि अन्य पौधों को बचाया जा सके।
पौधे की सही देखभाल उसे हेल्दी और हरा-भरा रखती है। अगर आपको फल के पौधे में कुछ भी अलग दिखता है, तो उसकी जांच करें। साथ ही ड्रिप सिंचाई की मदद से आप इसे रोगमुक्त रख सकती हैं। नीम की पत्तियों में निम्बिडोल, निम्बिडिन और निम्बिन जैसे यौगिक पाए जाते हैं, जिनमें मजबूत एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं। ऐसे में हर एक रोग और कीटों से निजात पाने का यह एक बेहतरीन विकल्प है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-घर पर ऐसे ग्रो करें लकी बम्बू प्लांट, हरा-भरा तैयार होगा पौधा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।