How Do You Save a Dehydrated Jade Plant: लोग घर सजाने के लिए तरह-तरह के इंडोर प्लांट्स लगाते हैं। क्रासुला का पौधा बहुत ही खूबसूरत होता है। इसे जेड प्लांट भी कहते हैं। जेड प्लांट को धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बहुत ही शुभ माना जाता है। इस पौधे को घर में लगाने से पॉजिटिविटी आती है। इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में यह पौधा होता है, उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है।
गर्मी के मौसम में जेड प्लांट की अगर सही से देखभाल ना की जाए, तो यह सूखने लगता है। इस पौधे का घर में सूखना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में अगर आपका भी जेड प्लांट सूखने लगा है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। 45 डिग्री तामपान में जेड प्लांट को सूखने से बचाने के लिए आप 5 टिप्स की मदद से सकते हैं। आइए जानें, गर्मियों में जेड प्लांट सूखने लगे, तो क्या करना चाहिए?
सही मात्रा में डालें पानी
जेड प्लांट को सूखने से बचाने के लिए उसमें सही मात्रा में पानी डालना जरूरी है। जब आपके जेड प्लांट की मिट्टी ऊपरी परत1-2 इंच तक सूखी हो, तब उसमें पानी डालें। पौधे में ज्यादा पानी ना डालें। ओवरवॉटरिंग से जेड प्लांट की पत्तियां सड़ सकती हैं।
सही धूप है जरूरी
जेड प्लांट को बहुत ही ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ये प्लांट बहुत ही हल्की धूप में भी ग्रो करता है। इसे सीधी तेज धूप में बिल्कुल ना रखें। इससे पत्तियां जल सकती हैं। अगर पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो ये धूप की कमी का संकेत है। इस पौधे को रोजाना कम से कम 4-6 घंटे की धूप दिखाएं।
तापमान का रखें खास ख्याल
अगर आपने घर के अंदर जेड प्लांट रखा है, तो तापमान का ख्याल रखना जरूरी है। इसे हमेशा ऐसी जगह पर रखें, जहां तापमान 18°C से 24°C हो। ये रूम टेंपरेचर पर ज्यादा अच्छे के ग्रो कर पाता। इसे आप गर्मियों में खिड़की के आसपास रख सकते हैं।
कटिंग करते रहें
जेड प्लांट को घना बनाने और गर्मी में खराब होने से बचाने के लिए इसकी समय-समय पर कटिंग करते रहें। इससे मां लक्ष्मी के सबसे प्रिय पौधे को ग्रो करने में मदद मिलती है। हमेशा पीली और सूखी हुई पत्तियों को हटाते रहें। इससे पौधा नए पत्ते बनाने में अपनी एनर्जी लगाएगा।
फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें
ऐसे तो जेड प्लांट को फर्टिलाइजर की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती। खाद के ज्यादा इस्तेमाल से पौधा सूख भी सकता है। गर्मियों में आप जेड प्लांट में गोबर का पतला लिक्विड खाद डालें।
यह भी देखें- जड़ में पीसकर डाल दें यह एक चीज, कम देखभाल में भी घना होगा जेड प्लांट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों