kankhjura kaise bhagayen: लकड़ी और दीवारों पर दीमक के लगने से उनके खराब होने के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा। मगर कभी आपने लकड़ी की चौखटों, खिड़की और दरवाजों को कनखजूरों के होने के कारण खराब होते देखा है? आप में से कई लोगों को यह नहीं पता होगा, मगर ऐसा होता है। खासतौर पर बारिश के मौसम में जब दीवारों के साथ-साथ लकड़ी के सामान में भी नमी आ जाती है, तो उसमें भी दीमक और कनखजूरे हो जाते हैं। यह लकड़ी के सामान को न केवल खराब करते हैं बल्कि उसे इस काबिल ही नहीं छोड़ते कि आप उसका इस्तेमाल कर सकें। इतना ही नहीं, कनखजूरे जहरीले भी होते हैं, जो अगर काट ले तो गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इन्हें भगाने के बहुत सारे रास्ते हैं, मगर हम 2 बहुत आसान उपाय बताएंगे, जिन्हें आजमाने के बाद कनखजूरे कभी भी वापिस घर में लौटकर नहीं आएंगे
कनखजूरों ने घर के वुडनवर्क को बना लिया है अपना घर, तो भगाने के 2 उपाय जान लें
कनखजूरे हमेशा अंधेरी और ठंडी जगह को अपना घर बनाते हैं। बारिश के मौसम में लकड़ी नमी सोख लेती है और गलकर ठंडी होने लगती है। इस मौसम में लकड़ी फूलकर बड़ी भी हो जाती है। ऐसे में कनखजूरों को इसे अपना घर बनाना आसान हो जाता है। यह अंदर ही अंदर लकड़ी को खाते हैं और उसे खोखला बना देते हैं। ऐसे में हम आपको आज 2 आसान उपाय बता रहे हैं, जो कनखजूरों की घर से छुट्टी कर देंगे।
1 चम्मच तेल से भाग जाएंगे कनखजूरे
आप खाना बनाने के लिए जो भी तेल, जैसे- रिफाइंड, सरसों का तेल, ऑलिव ऑयल, इनमें से जो भी तेल खाने के लिए यूज करती हैं, तो वहीं तेल एक चम्मच में भरकर उस स्थान पर रख दें जहां आपको लगता है कनखजूरा होगा। आप देखेंगी कि कुछ ही देर में जितने भी कनखजूरे आपके घर में छुपे हैं, वो उसी चम्मच के आस-पास ही बेहोश नजर आएंगे। ऐसा कुछ दिन नियमित करें। आपके घर में कनखजूरे कभी आएंगे ही नहीं।
इसे जरूर पढ़ें-Kankhajura Bhagane Ke Upay:कनखजूरे से हो गई हैं परेशान? भगाने के लिए ये उपाय आएंगे काम
नमक और एंटीसेप्टिक लिक्विड
एक कटोरी में 1 चम्मच सफेद नमक लें और फिर आप उसमें कोई भी एंटीसेप्टिक लिक्विड डाल लें। अब इस मिश्रण को उस स्थान पर लगा दें जहां पर आपको लगता है कनखजूरे हैं। इसकी महक से वह भाग जाएंगे और दोबार आपक घर की तरफ मुड़कर नहीं देखेंगे।
इसे जरूर पढ़ें-मानसून में घर में हर जगह दिखने लगा है कनखजूरा, केवल 5 रुपये में दिखाएं बाहर का रास्ता...नहीं रहेगा कान में घुसने का डर
तो अगर आपके घर में भी कनखजूरों की बारात है और वो आपके कीमती लकड़ी के सामान को हानि पहुंचा रहे हैं, तो ऊपर बताए गए ये 2 उपाय आपको बहुत फायदा पहुंचाएंगे। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों