अगर आप अपने पार्टनर के साथ पहली बार वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं, तो यकीनन ये आपके लिए बेहद खास होगा। आप इस दिन को सबसे अलग और खास बनाना चाहते होंगे, ताकि यह आपको जिंदगीभर याद रहे। इस दिन आप ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहेंगे, जिससे आपका पार्टनर दुखी हो।
ऐसे में आप कुछ खास प्लान करना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपना पहला वैलेंटाइन डे बेस्ट मना सकते हैं। इन टिप्स को आप कम बजट में भी पूरा कर सकते हैं।
अपने पहले वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए आपको अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट जरूर लेना चाहिए। अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप स्मार्ट वॉच, ईयरबड्स और हैडफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम गिफ्ट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप कम बजट में सेलिब्रेशन करना चाहते हैं, तो आप कॉफी मग, फूलों का बुर्के, फोटो फ्रेम, फोटो फ्रेम मोबाइल कवर, रिंग या ड्रेस जैसी गिफ्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कुकिंग लवर्स के लिए बेहद खास होंगे ये गिफ्ट्स
पहले वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप रोमांटिक ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ बाइक राइड पर जा सकते हैं। पूरे दिन घूमने के बाद रात में अकेले वक्त बिता सकते हैं।
पहले वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए आप उनके लिए एक लव लेटर लिख सकते हैं। इसमें आप अपनी भावनाओं को लिखें। अगर आपको समझ ना आए, तो आप इसमें अपनी पहली मुलाकात की यात्रा का जिक्र कर सकते हैं। साथ ही, लेटर में बता सकते हैं कि आखिर आपको उनमें क्या अच्छा लगता है।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर को दें ये खास तोहफे
पहले वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के साथ एक अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाने जा सकते हैं। उनकी पसंद का खाना बुक कर सकते हैं। (पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए टेडी बियर के साथ दें ये स्पेशल गिफ्ट)
अगर आप ट्रिप प्लान नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपने पहले वैलेंटाइन पर उन्हें वहां ले जा सकते हैं, जहां आप उनसे पहली बार मिले थे। इस तरह आपकी पहली मुलाकात के पल भी यादगार हो जाएंगे। (इस तरह के टेडी बियर लड़कियों को आते हैं पसंद)
अगर आप अपने पार्टनर को किसी महंगी जगह पर नहीं ले जा सकते हैं या फिर उन्हें महंगे गिफ्ट नहीं दे सकते, तो परेशान न हो। आप घर पर ही उनके लिए वैलेंटाइन प्लान कर सकते हैं। आप घर पर ही उनके साथ एक रोमांटिक डिनर प्लान कर सकते हैं।
Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi परValentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।