सर्दियों के दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से बहुत सी चीजें होती हैं, जो कि फ्रीज के बाहर रहने पर भी जम जाती हैं। उन्हीं में से एक है नारियल का तेल। यह हमारी त्वचा को ड्राई होने से बचाने के साथ बालों को भी उचित पोषण देकर उन्हें घना, काला और लंबा बनाता है। आमतौर पर घरों में इस तेल का इस्तेमाल गर्मी और सर्दी हर मौसम में किया जाता है, लेकिन ठंड शुरू होते ही नारियल का तेल जमने लगता है। ऐसे में हम जब भी तेल को इस्तेमाल करते हैं, तो उसको निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
दरअसल, सर्दियों में नारियल तेल का जम जाना बेहद आम समस्या है। इसका गलनांक टेंपरेचर लगभग 24-25°C होने की वजह से यह ठंड के दिनों में जमने लगता है। ऐसे में हमें इसको यूज करते वक्त पिघलाने के कई तरीके खोजने लगते हैं। वहीं अगर आपके तेल की बोतल का ऊपरी सिरा छोटा हो तो ऐसे में यह दिक्कत और भी ज्यादा हो जाती है। आप भी अपने नारियल के साथ ऐसी ही समस्या का सामना करते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी आसान सी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनके जरिए आप आसानी से कोकोनट ऑयल को पिघला सकती हैं।
गर्म पानी में रखें
आप अपने नारियल तेल की बोतल को या तो सीधे गर्म पानी करके उसमें रख सकती हैं। यदि आपकी बोतल प्लास्टिक की है, तो तेल को पहले चम्मच की मदद से किसी स्टील या कांच के बाउल में निकालें। अब किसी बड़े बर्तन में पानी गर्म करके उसमें इसको रख दें। आप देखेंगे थोड़ी ही देर में नारियल का तेल पिघलने लगेगा। यह काफी आसान तरीका है।
किसी तेल में करें मिक्स
आप नारियल तेल को जमने से रोकने के लिए उसे किसी ऐसे तेल में मिक्स करके रखें जो तेल जमता नहीं हो। ऑलिव आयल, बादाम का तेल, सरसों का तेल आदि के अलावा आजकल बाजारों में ऐसे बहुत से तेल आने लगे हैं, जो कि सर्दियों में जमते नहीं हैं। ऐसे में आप इन तेल में नारियल का तेल मिक्स करके किसी शीशी में रखेंगी तो इससे आपका नारियल का तेल नहीं जमेगा।
ये भी पढ़ें:क्या घर के लकड़ी के दरवाजे दिखने लगे हैं पुराने? नारियल तेल की इस आसान ट्रिक से दिख सकते हैं नए जैसे
किचन में रखें
यदि आप नारियल तेल को किसी गर्म जगह पर जैसे किचन में खाना बनाते हुए गैस चूल्हे के पास भी रख लेती हैं, तो आपका तेल पिघलने लगेगा। ध्यान रहे आपकी बोतल प्लास्टिक की नहीं हो। अन्यथा बोतल पिघलने का डर रहेगा और गैस चूल्हे से थोड़ी दूरी पर आपको तेल रखना है।
ये भी पढ़ें:सर्दियों में इन हैक्स की मदद से अपनी लाइफ को आप भी बना सकते हैं आसान, जरूर करें फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों