सर्दियों में इन हैक्स की मदद से अपनी लाइफ को आप भी बना सकते हैं आसान, जरूर करें फॉलो

सर्दियों में आलस के कारण कोई भी काम करने का मन नहीं होता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप अपने लाइफ को कैसे आसान बना सकती हैं। 

 

quick winter hacks

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में किसी भी काम को करने में हमें काफी ज्यादा आलस आता है। ऐसे में आलस के कारण ही हम काम नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण हमारा सारा काम पेंडिंग रह जाता है। आज हम आपको कुछ आसान हैक्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने काम को मिनटों में आसान बना सकती हैं।

कपड़े धोए ना डाइकिन करें

easy winter hacks to make life easier in this cold season

ठंड के दिनों में सबसे ज्यादा आलस तब होता है जब हमारे पास वाशिंग मशीन नहीं होती हैं। ऐसी स्थिति में हमें अपने कपड़ों को हाथ से साफ करना होता है। ऐसे में अगर आप अपने काम को आसान बनाना चाहती हैं तो आपको कपड़ों को धोने से ज्यादा डाइकिन करना चाहिए। डाइकिन की मदद से आप अपने कपड़े की सफाई मिनटों में कर सकती हैं।

चाय-कॉफी मेकर रखें

आप चाहे तो अपने बेड पर बैठे ही खुद के लिए चाय-कॉफी बना सकती हैं। चाय-कॉफी बनाना काफी आसान होता है। जरूरत का सामान साइड टेबल पर रखें और ट्री मेकर की मदद से आप चाय-कॉफी को 5 मिनट से भी कम समय में बेड पर बैठे ही बना सकती हैं। ट्री मेकर आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा।

वैक्यूम क्लीनर से करें सफाई

clean vacuum cleaner filter

वैक्यूम क्लीनर की मदद से आप अपने घर की सफाई कर सकते हैं। इससे आपका काम आसान भी होगा और आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। खासकर अगर आपके घर का काउच गंदो हो गया है तो इसकी सफाई के लिए ठंड में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें:5 Minute Hacks: सोने से पहले बिस्तर लगता है ठंडा, तो करें बस यह 3 उपाय

रूम फ्रेशनर

रूम फ्रेशनर की मदद से आप अपने घर को ठंड के दिनों में भी खूबसूदार बना सकती हैं। रूम फ्रेशनर आपके कमरे की बदबू को मिनटों में गायब कर सकता है। इससे आपका कमरा खुशबूदार हो जाएगा। इसका इस्तेमाल आपको रोजाना ठंड के दिनों में सुबह के समय ही करना है।

इसे भी पढ़ें:Woolen Clothes: ऊनी कपड़े धोते समय न करें ये गलती, जा सकती है स्वेटर-शॉल की गर्माहट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP