DIY Wind Chime With Glass Bottle: सभी के घरों में कुछ ना कुछ ऐसा सामान जरूर होता है, जिसे हम बेकार समझकर एक दिन फेंक देते हैं। इसी तरह से कांच की बोतलें भी काफी समय तक घर में पड़ी रहती हैं, लेकिन लास्ट में उन्हें कबाड़ में ही फेंकना पड़ता है। समझ ही नहीं आता कि कांच की पुरानी बोतलों को आखिर करें, तो करें क्या? पुरानी कांच की बोतलों को फेंकने की जगह आप उनसे अपने घर के लिए खूबसूरत डेकोरेटिव आइटम्स बना सकते हैं।
पुरानी कांच की बोतलों को फेंकने जा रहे हैं, तो आपको इससे विंड चाइम बनाने वाला डीआईवाई आइडिया एक बार जरूर देखना चाहिए। इसे देखने के बाद आप बोतलों को बेकार समझना भूल जाएंगे। इससे बहुत ही खूबसूरत विंड चाइम बनता है। आइए जानें, पुरानी बोतल से विंड चाइम कैसे बनता है?
क्या-क्या चाहिए?
- पुरानी कांच की बोतलें
- सैंडपेपर
- मजबूत धागा
- मोती और छोटी घंटियां
- कैंची
- ठंडा पानी
- मोमबत्ती
- दस्ताना
कांच की बोतल को कैसे काटें?
कांच की बोतल से विंड चाइम बनाने के लिए उसे सबसे पहले निचले हिस्से से काटकर अलग करना होगा। इसके लिए पहले नीचे की तरफ पतली रस्सी से 4-5 लेयर बना लें। इसे लपेटकर एक मोमबत्ती पर गोल-गोल घुमाएं। इससे जिस हिस्से को काटना है, उसकी सतह गरम होती रहेगी। 1 से 2 मिनट में कांच गरम हो जाएगा। तभी बोतल को बर्फ के पानी में डाल लें। इसे फिर मोमबत्ती पर गरम करें। इस तरह से 2-3 बार दोहराएं। ध्यान रहे सारा काम दस्ताने पहनकर ही करें। इस तरह से बोतल अचानक ठंडी होने पर उस हिस्से से खुद टूटकर अलग हो जाएगी। सैंडपेपर की मदद से इसके कटे हुए हिस्से को चिकना कर लें। इससे हाथ नहीं कटेगा।
कांच की बोतल से विंड चाइम कैसे बनाएं?
कांच की बोतल से विंड चाइम बनाने के लिए बोतल के ढक्कन में 3-4 छेद कर लें। अब पतले धागों में लटकन बनाने के लिए मोती डाल लें। नीचे के हिस्से में छोटी घंटियां बांधें। ऐसे 3-4 धागे सजाने के लिए तैयार कर लें। इन्हें ढक्कन के ढेर में फंसाकर बांध लें। इन्हीं से आपका विंड चाइम वाली आवाज मिलेगी। अब ढक्कन को बोतल पर लगा लें। अगर आप बोतलों को अलग-अलग रंग देना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी पसंद के रंगों से पेंट कर लें। लास्ट में ऊपर के हिस्से को मजबूत और पतली रस्सी की मदद से हैंगर की तरह बांध लें। इस तरह से आपका डीआईवाई विंड चाइम बनकर तैयार है। इसे आप घर में कहीं भी टांग सकते हैं। इसे आप खिड़की पर भी लगा सकते हैं।
यह भी देखें- घर पर रखी चीजों से तैयार करें अपने लिए खूबसूरत विंड चाइम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों