पुराने दीयों से ऐसे बनाएं खूबसूरत विंड चाइम, गार्डन क्या घर को भी मिलेगा नया और एलिगेंट लुक

पुराने दीयों को फेंकने की बजाय अगर आप इसके लिए क्रिएटिव दिमाग लगाते हैं, तो एक खूबसूरत विंड चाइम बना सकता हैं।इससे आपके घर को खूबसूरत लुक मिलेगा। यह एक सस्टेनेबल और स्टाइलिश होम डेकोर आइडिया है, जिसे बच्चे भी मजे से बना सकते हैं।
image

DIY Home Decor Item: त्योहारों और पूजा-पाठ के बाद अक्सर हमारे घरों में मिट्टी के दीये जमे हो जाते हैं। एक बार उपयोग होने के बाद, ये दीये अक्सर किसी कोने में धूल खाते रहते हैं या फिर इन्हें फेंक दिया जाता है। हालांकि, आप इन साधारण से दिखने वाले पुराने दीयों को क्रिएटिविटी टच देकर एक अद्भुत और आकर्षक विंड चाइम बना सकती हैं। जी हां! आपने बिल्कुल सही सुना। पुराने और इस्तेमाल किए हुए दीयों को आप दोबारा उपयोग करके डेकोरेशन के सामान बना सकती हैं। इससे आप अपने गार्डन या घर को एक नया और एलिगेंट लुक भी दे सकती हैं।
एक खूबसूरत विंड चाइम बनाना एक मजेदार और आसान DIY तरीका है, जिसमें आपको बस थोड़ी सी रचनात्मकता और कुछ सामग्रियों की जरूरत होगी। तो आइए, इस लेख में जानते हैं कि कैसे आप पुराने और साधारण मिट्टी के दीयों का उपयोग करके एक आकर्षक विंड चाइम बना सकती हैं।

दीयों से विंड चाइम बनाने के लिए जरूरी सामान

Handmade Candles from Diyas

  • 5-7 पुराने मिट्टी के दीये
  • मजबूत धागा या नायलॉन थ्रेड
  • एक छोटी रिंग या लकड़ी की पट्टी (जिससे विंड चाइम लटकाया जा सके)
  • ऐक्रेलिक पेंट या स्प्रे पेंट (डिजाइन के लिए)
  • सजाने के लिए मोती, घुंघरू या बेल्स
  • छोटी ड्रिल मशीन या कील (दीयों में छेद करने के लिए)

विंड चाइम बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

How to make wind chime

स्टेप 1-पुराने दीयों को साबुन के पानी से अच्छे से धो लें और सूखने दें।

स्टेप 2- अब इन पर अपनी पसंद के रंगों से पेंट करें। आप चाहें तो रंग-बिरंगे करें या फिर गोल्डन-सिल्वर थीम रख सकती हैं।पेंट सूखने के बाद चाहें तो ग्लिटर या स्टोन से भी डेकोरेशन कर सकती हैं।

स्टेप 3- दीयों के ऊपरी किनारे पर धीरे से एक छोटा सा छेद करें, जिससे धागाघुसाया जा सके।

स्टेप 4- अगरआपके पास ड्रिल मशीन नहीं है, तो गरम कील की मदद से भी छेद किया जा सकता है।

स्टेप 5- अब हर दीये में धागा डालें और घुंघरू या मोती जोड़ते जाएं ताकि झूमने पर उसमें से मधुर आवाज निकल सके। धागे की लंबाई अलग-अलग रखें ताकि चाइम में लेयरिंग इफेक्ट आए।

स्टेप 6- सभी दीयों को एक रिंग, लकड़ी की पट्टी या डेकोरेटेड हैंगर से बांध दें। ध्यान रखेंकि सभी स्ट्रिंग्स अच्छी तरह टाइट बंधी हों।

नोट: आप चाहें तो दीयों के अंदर छोटी एलईडी लाइट भी जोड़ सकती हैं।दीयों में खुशबूदार पोटपौरी रखकर इसे एरोमा चाइम भी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- पुराने दीये को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

कहां लगाएं यह विंड चाइम?

homemade wind chime

  • बालकनी में
  • गार्डन के किसी कोने में
  • विंडो के पास
  • लिविंग रूम की एंट्री पर

इसे भी पढ़ें-पुराने दीये को किया जा सकता है कई तरीकों से इस्तेमाल, जानें कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Amazon, Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP