होली का त्योहार इस साल 25 मार्च, दिन सोमवार को है। ऐसे में हर घर में बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। क्योंकि उनके लिए रंग खेलने का त्योहार काफी दिलचस्प होता है। बच्चे इस त्यौहार की मस्ती, एक दूसरे को रंग लगाना, खाना -पीना आदि को खूब पसंद करते हैं। इसी के साथ हर होली पर बच्चे अपनी पसंदीदा डिजाइन की पिचकारी जरूर खरीदते हैं। हालांकि, मार्केट में मिलने वाली पिचकारियों की रेट अब काफी बढ़ गई है। ऐसे में कई पेरेंट्स के लिए हर बार नई पिचकारी खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आपकी इसी परेशानी को देखते हुए हम यहां कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसे फॉलो करके आप घर पर ही पिचकारी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। बल्कि यह पुराने कचरे में पड़े डिब्बों से भी बनाया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि ऐसा करने से आपके पुराने सामानों का भी इस्तेमाल हो जाएगा और आपके बच्चे को नई पिचकारी भी मिल जाएगी। तो चलिए आगे विस्तार से जानते हैं।
हैंड वॉश के डब्बे आएंगे काम
अक्सर घर के वॉशरूम में हैंड वॉश तो जरूर ही मौजूद होता है। यह लगभग सभी घरों में हर महीने आते हैं। ऐसे में, कई बार लोग पुराने हैंड वॉश के डिब्बे को फेंक देते हैं। जबकि आप इसका सही इस्तेमाल करके होली के मौके पर बच्चों के लिए पिचकारी बना सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको अपने डिब्बे अच्छी तरह साफ करके धो लेना है। फिर, आप चाहें तो डिब्बे के ऊपर कुछ कलाकारी पेंटिंग आदि कर सकते हैं या फिर इसके ऊपर बच्चों की पसंदीदा स्टीकर चिपका सकते हैं। यकीनन, यह पिचकारी बच्चों को काफी पसंद आएगा।
पुरानी बोतलों की लें मदद
कई लोगों की आदत होती है कि वे सफर के दौरान पानी खरीदते हैं और इन बोतलों को बचाकर घर ले आते हैं। वहीं, कई लोग सफर के दौरान अपनी खरीदी हुई पानी की बोतलों को इस्तेमाल करके फेंक देते हैं। जबकि आप इसे किसी और काम में भी यूज कर सकते हैं। जैसे कि होली के मौके पर इन बोतलों से आप पिचकारी तैयार कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके बच्चे भी बेहद खुश होंगे और आपकी जेब भी ढीली नहीं पड़ेगी। बोतल से पिचकारी बनाने के लिए इसके ढक्कनों को हटा दें। इसकी जगह बाजार में मिलने वाले स्प्रे की तरह काम करने वाली ढक्कन को ले आएं। इसे उस बोतल में लगा दें। इसके अलावा आप चाहें तो बोतल के ऊपर लाश या कलरफुल पेपर से थोड़ी बहुत कलाकारी भी कर सकते हैं।(रंगों से ही क्यों खेली जाती है होली)
इसे भी पढ़ें-होली के मौके पर बगीचे में लगे फूलों से बनाएं नेचुरल रंग
बच्चों वाली वॉटर बोतल
बच्चों की वॉटर बोतल काफी खूबसूरत होती है। यह बाजार में हर तरह के कलर और डिजाइन में मिल जाते हैं। आज के समय में लगभग हर बच्चों के पास ऐसी बोतल अवश्य ही होती है। अगर इस तरह के कुछ बोतल आपके पास भी आपके घरों में पड़ी हुई है, तो आप इस बोतल को भी होली में पिचकारी की तरह यूज कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Best Holi Pichkari: ये कलरफुल पिचकारी बना देंगी आपके बच्चे की होली को और भी रोमांचक
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों