Machhar Marne Ki Dawa: घर में नहीं दिखेगा 1 भी मच्‍छर...तुलसी की सूखी लकड़ी का यह उपाय बचाएगा आपके 100 रुपये

बारिश में मच्छरों से परेशान हैं? जानें सूखे तुलसी के लकड़ी और रसोई के सामान से घर पर बिल्कुल मुफ्त में बनाएं मच्छर मारने की देसी दवा। यह आसान DIY तरीका मच्छरों और अन्य कीटों को आपके घर से दूर रखेगा। 
free mosquito killer

बरसात का मौसम आते ही मच्छरों की भरमार हो जाती है। खासकर शाम के समय मच्छरों का झुंड ऐसे घर में घुस आता है जैसे बिना बुलाए मेहमान और फिर चैन से बैठना मुश्किल हो जाता है। कई बार तो हम महंगे मच्छर मारने वाले स्प्रे, लिक्विड या कॉइल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये सभी उपाय ज्यादा असरदार साबित नहीं होते।

ऐसे में काम आते हैं हमारे परंपरागत देसी नुस्खे, जो न केवल प्रभावशाली होते हैं, बल्कि सस्ते और सुरक्षित भी होते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही देसी उपाय बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ मच्छरों को घर से दूर भगाएगा, बल्कि आपकी जेब पर भी कोई बोझ नहीं डालेगा।

इस मच्छर भगाने वाली घरेलू दवा को तैयार करना बेहद आसान है और इसमें बहुत कम समय लगता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें आपके घर में ही मौजूद होती हैं। इस नुस्खे की सबसे जरूरी चीज है, तुलसी का सूखा पौधा, जो अक्सर किसी कोने में उपेक्षित पड़ा रहता है।

इस देसी दवा को आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं, चाहे वो रसोई हो, बेडरूम हो या फिर बालकनी। यह उपाय इतना कारगर है कि मच्छर आपके आस-पास भी नहीं भटकेंगे।

तो अब महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। चलिए जानते हैं कि इस देसी और असरदार मच्छर भगाने वाली दवा को कैसे बनाएं और कैसे इस्तेमाल करें, ताकि मच्छरों का खौफ हमेशा के लिए दूर हो जाए।

मच्‍छर मारने की दवा घर पर बनाएं

कुछ गंध ऐसी होती हैं, जो मच्‍छरों को बिल्‍कुल भी पसंद नहीं होती हैं। जो देसी दवा हम आपको बनाना सिखा रहे हैं, उसकी खुशबू मच्‍छरों को बेहोश और आपको मदहोश कर सकती हैं। पहली बात तो इस गंध की वजह से मच्‍छर आपके घर के अंदर घुसेंगे नहीं, वहीं अगर घुस भी गए तो जिंदा वापिस नहीं जाएंगे। केवल मच्‍छर ही नहीं, बल्कि घर में अन्‍य कीट-पतंगे भी इस दवा की महक से नहीं आएंगे या फिर बेहोश हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं मच्‍छर मारने की दवा बनाने की सामग्री और विधि-

इसे जरूर पढ़ें-केवल 10 रुपये खर्च करें... काटना तो दूर, आस-पास भी नहीं फटकेंगे मच्‍छर

steptodown.com442417

तुलसी की लकड़ी से मच्‍छर मारने की दवा बनाने की सामग्री

  • 1 कटोरा तुलसी की सूखी लकड़ी
  • 1 टुकड़ा दालचीनी
  • 10-12 लौंग
  • 10-12 कपूर
  • 1 कटोरी गुलाब की सूखी पंखुडि़यां

तुलसी की लकड़ी से मच्‍छर मारने की दवा बनाने की विधि

  • सबसे पहले तुलसी की सूखी लकडि़यों को पानी से धोकर सुखा लें। गुलाब के फूल की पंखुडियों को भी सुखा लें।
  • इसके बाद इसमें लौंग, कपूर और दालचीनी डालें और फिर उसे मिक्‍सी में पीस लें
  • आप इसमें थोड़ी मुलेथी भी डाल सकती हैं। फिर इस मिश्रण को आप एक डिब्‍बे में भरकर रख लें।
  • इसके बाद आप एक पतले से कॉटन के कपड़े में इसे बांधें और घर में जगह-जगह इस पोटली को टांग दें।
  • यकीन मानिए, आपके घर में एक भी मच्‍छर नहीं घुस पाएगा। इतना ही नहीं, आपके घर से बहुत अच्‍छी खुशबू भी आएगी।
tulsi sticks diy machhar marne ki dawai

नोट- धोखे से भी आपको इस मिश्रण को खाने का प्रयास न करें क्‍योंकि इसमें कपूर मिला हुआ होता है और यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। आप इस मिश्रण का प्रयोग तब भी कर सकती हैं, जब आप शाम के वक्‍त भगवान के मंदिर में दिया जला रही हों। आप इस मिश्रण को घी में मिलाकर यूज कर सकती हैं। इससे भी आपके घर में मच्‍छर नहीं आएंगे और इसमें से खुशबू भी बहुत अच्‍छी आती है।

इसे जरूर पढ़ें-सिर्फ 10 रुपये में घर बैठे मच्‍छर भगाने का रिफिल बनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य धर्म पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Shuttterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • डेंगू वाला मच्‍छर कैसा दिखता है ?

    यह छोटे और काले होते हैं और इनके पैरों में सफेद धारियां होती हैं। 
  • डेंगू मच्छर कहां काटता है?

    डेंगू का मच्‍छर अमूमन दिन के समय पैरों पर काटता है।