herzindagi
What are the ingredients in dreamcatcher

घर पर ऐसे तैयार करें ड्रीमकैचर

How to Make Dreamcatcher: अगर आप घर पर ड्रीमकैचर बनाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये आसान तरीका। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-20, 16:22 IST

How to Make A Dreamcatcher For Beginners: आज के समय लोग अपने घर और अपने पर्सनल कमरे को सजाने के लिए मार्केट से अलग-अलग प्रकार के डेकोरेशन आइटम खरीदकर लाते हैं। लाए गए आइटम से अपने मनपसंद तरीके से घर को अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इस समय ड्रीमकैचर का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोग अपने कमरे या घर में ड्रीमकैचर को लगाना पसंद करते हैं।

बाजार में अलग-अलग डिजाइन के ड्रीमकैचर देखने को मिलते हैं। लेकिन इनके प्राइस ज्यादा होने के कारण इन्हें खरीद पाना हर किसी के बस में नहीं। ऐसे में अगर आप घर पर ड्रीमकैचर को बनाने का प्लान कर रही हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ड्रीमकैचर को कैसे आसान तरीके से बना सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं। ड्रीमकैचर,वैसे तो एक सजावट की चीज है। हालांकि इसको लेकर कई लोग ऐसा कहते हैं कि इसे कमरे में लगाने से पॉजिटिव एनर्जी आती है। चलिए जानते हैं ड्रीमकैचर बनाने का आसान तरीका

इसे भी पढ़ें-दही के खाली कप को इन तरीकों से किया जा सकता है रियूज

जरूरी सामान

  • मेटल या लकड़ी का हूप
  • धागा
  • बीड्स
  • डेकोरेटिव मटेरियल
  • फेदर

बनाने की प्रोसेस

how to make dream catcher at home

ड्रीमकैचर को आप घर पर अपने मनपसंद कलर और डिजाइन का बना सकती हैं। ड्रीमकैचर बनाने के लिए प्री-मेटल या लकड़ी का छल्ला लें। ड्रीमकैचर को कितना छोटा या बड़ा बनाना है उस हिसाब से छल्ले का चयन करें।

हूप को लपेटने के लिए लेस का करें इस्तेमाल

how to make dreamcatcher

लेदर या बकस्किन स्वेड लेस को चुनें। इस लेस की चौड़ाई जूते की लेस से ज्यादा होना चाहिए। आपको बता दें कि लेस की लंबाई आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हूप के डायमीटर से सात से आठ गुना लंबा होना चाहिए। (घर पर ऐसे बनाएं बुकमार्क)

जाल बनाने के लिए धागा का करें इस्तेमाल

हूप के किनारे पर लैस लपेटने के बाद आप इसके बीच को भरने के लिए धागे का इस्तेमाल करें। जाल को बनाने के लिए आर्टिफिशियल तांत या सिन्यू, हेम्प कॉर्ड वेक्स किए हुए नायलॉन वगैरह का इस्तेमाल करें। आप अगर प्लेन कलर के धागे के साथ-साथ कलरफुल धागे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

डेकोरेशन मटेरियल से सजाएं

easy way to make dreamcatcher at home

ड्रीमकैचर को सजाने के लिए डेकोरेटिव आइटम का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने ड्रीमकैचर को किस तरह से सजाना चाहती हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है। आप चाहें तो इसे सजाने के लिए फेदर या बीड्स का इस्तेमाल करें। ड्रीमकैचर को सजाते वक्त कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-पुरानी साड़ियों से बना सकती हैं रंग-बिरंगे खूबसूरत पोटली बैग, पार्टी में रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik, Shutterstock

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।