बिल्कुल नहीं खिसकेगी चादर, 5 सितारा होटल की तरह ऐसे लगाएं बेडशीट

होटल के बेड कितनी अच्छी तरह से सेट होते हैं। उनकी चादर और क्विल्ट्स एकदम सलीके से लगी होती हैं। हर कोई चाहता है कि उसका कमरा ऐसे ही ऑर्गेनाइज्ड हो। चलिए आज आपको होटल जैसा बेड सेट करने के टिप्स बताएं।

how can I make my bed look luxurious

होटल के आलीशान बिस्तर में गिरते ही कितना सुकून आता है। आप कितना लोटपोट हो जाएं, लेकिन बेडशीट बिल्कुल इधर-उधर नहीं होती है। साफ चादर, तकिया, क्विल्ट्स और ब्लैंकेट्स सभी सलीके से लगी रहती हैं। वहीं, हमारे बेड पर लगी कितनी महंगी और अच्छी बेडशीट हो वो जरा-सी करवट में खिसकने लगती है।

हर कोई चाहता है कि होटल जैसा कमरा उनका भी लगे। उनके कमरे में भी सभी चीजें सलीके से लगी हों और हर कोना ऑर्गेनाइज्ड हो। मगर आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके और ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपनी बेडशीट बिल्कुल उसी तरह से लगा सकेंगे।

1. बेडशीट को पहले करें आयरन

iron your bedsheet

बेडशीट क्रिस्प तभी लगती है जब आप उसे प्रेस करते हैं। चादरों को धोकर सुखाने के बाद उन्हें ऐसे ही अलमारी में न स्टोर करें। उन्हें पहले आयरन कर लें। इससे उनकी झुर्रियां दूर हो जाएंगी और बेडशीट क्रिस्प लगेगी। इतना ही नहीं, इन रिंकल्स को हटाने के एक बोतल में वोदका और पानी का घोल बनाकर रखें और इसे स्प्रे करके फिर आयरन करें। इससे बेडशीट से गंध भी जाएगी और रिंकल्स भी।

2. फ्लैट शीट से कवर करें मैटरेस

कुछ लोग अपने गद्दों को फिटेड शीट से कवर करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि होटल वाले फ्लैट शीट का इस्तेमाल करते हैं। फ्लैट शीट लगाने के बाद बेडशीट बिछाई जाती है, इसलिए वह अपनी जगह से खिसकती नहीं है। फ्लैट शीट में फिटेड शीट के मुकाबले इलास्टिक नहीं होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है।

इसे भी पढ़ें: हमेशा सफेद बेडशीट बिछाने से लेकर फ्रिज में रखी चीजों तक, Hotels के बारे में ये 9 फैक्ट्स क्या जानते हैं आप

3. 100 प्रतिशत सूती चादरें चुनें

cotton bedsheet

इसके अलावा सबसे जरूरी फैक्ट है कि होटल वाले ओरिजिनल कॉटन की चादरें बिछाते हैं। कॉटन की बेडशीट रेयोन, सिल्क या अन्य फैब्रिक की तरह खिसकती नहीं है। यह हर मौसम के लिए परफेक्ट चॉइस भी है। कॉटन का कपड़ा अधिक आरामदायक होगा और उसे मैनेज करना आपके लिए आसान होगा।

4.बेडशीट को मैटरेस के नीचे टक करें

अपना बिस्तर बनाने के लिए, गद्दे के ऊपर पहले फ्लैट शीट बिछाएं। इसे सिरहाने से अच्छी तरह से दबा दें, लेकिन पैरों के पास से ऐसे ही छोड़ दें। इसके ऊपर से अपनी बेडशीट लगाएं और उसे ठीक इसी तरह से बिछा लें। इसके बाद पहले एक किनारे से चादर को दबाएं और फिर दूसरी तरफ से ऐसा करें। अतिरिक्त चादर के हिस्से को गद्दे में अच्छी तरह और गहराई तक दबाएं। आखिर में बेडशीट को फ्लैट शीट समेत खीचें और नीचे से मजबूती से अपनी जगह पर टिका दें।5. तकियों को इस तरह से करें बिस्तर में प्लेस

इससे पहले कि आप अपने तकिए को बिस्तर पर फेंकें पहले उसे फ्लैटन कर लें। तकिए को पहले कम्प्रेस और डिकम्प्रेस करें। अगर तकिया लम्पी होने लगे उसे ड्रायर में डालकर टेनिस बॉल और सॉक्स के साथ लो सेटिंग्स में रखें। लगभग 15-20 मिनट चलाने के बाद उसके निकाल लें। आपका लम्पी तकिया भी ठीक हो जाएगा। फिर आराम से तकिए को अपने बेड के सिरहाने पर लगाएं (पुरानी बेडशीट ऐसे करें इस्तेमाल)।

6. कंबल को सलीके से लगाएं

how to set blankets

अगर ब्लैंकेट छोटा है और मैटरेस में सेट नहीं हो सकता है, तो इसे आप बॉटम से थोड़ा-सा ऊपर बिछा लें। इसके अलावा, छोटे कंबल को नीचे से ऊपर की बजाय गद्दे के ऊपर से नीचे खींचें। इस तरह से कंबल भी अच्छी तरह से बेड पर टिक जाएगी और बिल्कुल नहीं खिसकेगी।

इसे भी पढ़ें: बेडशीट पर बार-बार दिखती है क्रीज तो ये 3 हैक्स रखेंगे उसे परफेक्ट

इसके अलावा अपने बेडशीट की फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए चादरों को हर हफ्ते धोएं। यदि आप होटल जैसी फीलिंग लेना चाहते हैं, तो सफाई का ध्यान रखें। आमतौर पर बैक्टीरिया को मारने के लिए बिस्तर और तौलिये की सफाई के लिए 60 डिग्री पर धोने की सलाह दी जाती है। लेकिन आपको एक मजबूत डिटर्जेंट की भी आवश्यकता होगी, क्योंकि अकेले तापमान बैक्टीरिया को नहीं मारता है।

इन टिप्स को आजमाकर आप भी होटल जैसी फीलिंग ले सकती हैं। आपकी बेडशीट फिर कभी नहीं खिसकेगी और न खराब होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP