शादी के बाद भी बनी रहेगी आपकी पुरानी दोस्ती, बस कुछ बातों का रखें ध्यान

शादी के बाद भी अपनी पुरानी दोस्ती को बनाए रखने के लिए आप कुछ चीजों का ध्यान रखकर अपने रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं। इस लेख में हम आपको इससे जुड़ी हुई कुछ टिप्स बताएंगे।

 
tips to maintain friendship after marriage

शादी के बाद कई जिम्मेदारियां बढ़ने लगती हैं। रोमांटिक रिलेशनशिप को मेंटेन करने के साथ-साथ आपको दोस्ती को मेंटेन करना भी जरूरी होता है। शादी हो जाने के बाद पुराने दोस्त दूर होने लगते हैं और धीरे-धीरे उनके और आपके बीच का दोस्ताना केवल नाम भर का रह जाता है लेकिन अगर आप अपने दोस्तों के साथ रिलेशन को जीवनभर के लिए संभालकर रखना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे शादी के बाद उनके साथ रिश्ता मजबूत रख सकती हैं।

1)दोस्‍तों के साथ समय स्पेंड करें

friendship bond after marriage

अक्सर शादी के बाद लड़कियों को अपने लिए भी समय नहीं मिल पाता है अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपको सबसे पहले अपने आपको प्रायोरिटी देनी चाहिए। आपको समय निकालकर अपने दोस्तों से भी मिलते रहना चाहिए। यकीन मानिए इससे आपकी दोस्ती में जान आ जाएगी। आप अगर उनसे मिल नहीं पा रहे हैं तो कम से कम फोन पर या मैसेज पर आपस में बातचीत करती रहें।

2)प्लान बनाएं

आपको अपने दोस्तों के साथ हर माह कुछ प्लान भी बनाते रहना चाहिए। इससे आपके दोस्तों के साथ आपका बेहतर वक्त गुजारेगा। आप अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने का प्लान या फिर लंच का प्लान भी बना सकती हैं।(दोस्तों के साथ नहीं चाहते हैं तकरार तो इन बातों का रखें खास ख्याल)

अगर आप दूसरे शहर में रहती हैं तो विडियो कॉल पर साथ मिलकर बातें शेयर करके अपनी दोस्ती को अधिक मजबूत कर सकती हैं। इससे आपका मन भी हल्का होगा।

3)अपने दोस्‍तों को स्पेशल फील कराएं

आपको अपने दोस्तों को खास मौकों पर जरूर याद करना चाहिए। इसके लिए आप उन्हें कुछ खास गिफ्ट भी दे सकती हैं। ऐसा करने से उन्हें बहुत स्पेशल फील होगा और आपके साथ उनका रिलेशन भी अच्छा होगा।

इसके अलावा अगर आपके दोस्तों के बीच में मनमुटाव हुआ हो तो दोस्तों का इंतजार करने से अच्‍छा है कि आप खुद हाथ आगे बढ़ाएं और विचार में भेद और कंफ्यूजन को दूर करें।

इसे जरूर पढ़ें- अपनाये यह 6 टिप्स हैं और बनाये अपनी दोस्ती को और भी मजबूत

4)पुरानी यादें होती हैं खास

आप अपने दोस्तों के साथ पुरानी फोटो शेयर करें और कुछ अच्छी यादों की चर्चा कॉफी पर कर सकती हैं। इससे आपके और आपके दोस्तों के बीच की दूरियां कम हो जाएंगी और पुरानी यादें भी ताजा होंगी।

इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने दोस्तों के साथ शादी के बाद भी रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP