अगर आपने भी घर में लगा रखे हैं आर्टिफिशियल प्लांट्स, तो डस्ट फ्री रखने में मदद करेंगे ये टिप्स

अगर आप अपने आर्टिफिशियल प्लांट को हमेशा डस्ट फ्री रखना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपकी काफी मदद करेंगे। जानिए इस लेख में।
how to keep your artificial plants clean try these 5 simple dusting hacks

आज के समय में हम सभी अपने घर को पौधों की मदद से सजाना चाहते हैं। लेकिन हर कोई अपने घर में रियल प्लांट नहीं लगा सकता है। दरअसल, रियल प्लांट बहुत अधिक केयर मांगते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों के पास इतना समय ही नहीं होता है कि वे अपने प्लांट की सही तरह से देखभाल कर पाएं। ऐसे में वे अपने घर में आर्टिफिशियल प्लांट को जगह देते हैं। यह सच है कि आर्टिफिशियल प्लांट को पानी या खाद आदि की जरूरत नहीं होती है, लेकिन फिर भी आपको उसकी कुछ केयर तो करनी ही पड़ती है।

आर्टिफिशियल प्लांट पर समय के साथ धूल-मिट्टी आदि जमा हो जाती है, जिससे वह काफी गंदा हो जाता है। ऐसे में उसे डस्ट फ्री रखने के लिए आपको कुछ तरीके अपनाने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने आर्टिफिशियल प्लांट को डस्ट फ्री रख सकते हैं-

खिड़की के पास रखने से बचें

best way to dust artificial plants

यूं तो आप आर्टिफिशियल प्लांट को अपने घर के किसी भी कोने में रख सकती हैं। लेकिन फिर भी कोशिश करें कि आप इसे दरवाजे या खिड़की के पास ना रखें। इन जगहों पर बहुत जल्दी धूल-मिट्टी जमा होने का खतरा रहता है, जिससे आपका पौधा जल्दी गंदा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- घर पर आर्टिफिशियल प्लांट्स की सफाई करते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

करें कवर

अगर आप कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जा रही हैं या फिर अपने इंटीरियर में चेंज कर रही हैं तो ऐसे में इस्तेमाल ना होने की स्थिति में प्लांट को कवर करके रखें। जब आपका प्लांट कवर होगा तो धूल जम ही नहीं पाएगी। इसलिए, अगर आप किसी सीज़न में पौधे को पैक कर रहे हैं, तो उसे प्लास्टिक शीट या कपड़े के बैग में लपेट दें।

क्लीनिंग का बनाएं रूटीन

cleaning plastic plants

अगर आप अपने आर्टिफिशियल प्लांट को डस्ट फ्री रखना चाहती हैं तो ऐसे में घर के अन्य कामों की ही तरह इसे भी अपने क्लीनिंग रूटीन का हिस्सा बना लें। अगर आप हर दो हफ्ते में हल्की सफाई भी कर लेंगी तो इससे धूल को प्लांट पर जमने का मौका नहीं मिलेगा। जिसकी वजह से आपके आर्टिफिशियल प्लांट हमेशा असली जैसे एकदम फ्रेश नजर आएंगे।

मेकअप ब्रश से करें सफाई

आर्टिफिशियल प्लांट की धूल-मिट्टी को साफ करने का यह एक आसान व बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आप सॉफ्ट ब्रश जैसे मेकअप ब्रश या पेंट ब्रश का इस्तेमाल करें। यह ब्रश उन कोनों तक पहुंच जाता है जहां हाथ या कपड़ा नहीं पहुंच पाता। नाज़ुक पत्तों और फूलों के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है।

इसे भी पढ़ें- Summer Plants Care Tips: बढ़ती गर्मी में मुरझाते हुए इंडोर प्लांट्स को हरा-भरा कर देगी ये 1 चीज

हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल

हेयर ड्रायर की कूल सेटिंग पर आप आर्टिफिशियल प्लांट को कुछ सेकंड में ही साफ कर सकती हैं। ठंडी हवा से हल्की धूल उड़ जाती है और पौधे को नुकसान भी नहीं होता। इसके लिए आप पौधे को बाहर ले जाकर हर एंगल से हल्की ठंडी हवा चलाएं। छोटे-छोटे पत्तों के लिए यह एक बढ़िया तरीका है, जहां कपड़ा नहीं पहुंच पाता।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP