घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए लकड़ी के फर्नीचर का खास योगदान होता है। वे हमारे घरों को क्लासी लुक देने के साथ-साथ आराम और उपयोगिता भी प्रदान करते हैं। चाहे वह आपका आलीशान सोफा और डायनिंग टेबल हो या फिर पुरानी यादों से भरी अलमारी, घर में मौजूद लकड़ी के ये फर्नीचर देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। लेकिन, मानसून आते ही सबसे पहला अटैक फर्नीचर पर पड़ता है।
गर्मियों की चिलचिलाती धूप के बाद, बारिश की बूंदें अपने साथ नमी लेकर आती है। परेशान करने वाली बात यह है कि लकड़ी के फर्नीचर के लिए मानसून का समय बड़ा खतरा होता है। मानसून के दौरान हवा में बढ़ी हुई नमी, कभी-कभी सीधी बारिश की बौछारें, और हमारी छोटी-मोटी अनदेखी, लकड़ी में धीरे-धीरे घिसाव पैदा करती हैं।
यह घिसाव समय के साथ सूजन, बदरंग होना, दरारें पड़ना, या यहां तक कि फंगस जैसी गंभीर व लंबे समय के लिए नुकसान का कारण बन सकता है। कई बार तो फर्नीचर की चमक अचानक से गायब ही नजर आती है। ऐसे में, जरूरी है कि आप वक्त रहते इन पर ध्यान दे दें, ताकि आपका लकड़ी का फर्नीचर खराब होने से बच सके। आइए इस बारे में, सरफ फर्नीचर के संस्थापक और सीईओ, श्री रघुनंदन सराफ से विस्तार से जानते हैं।
मानसून में लकड़ी के फर्नीचर का कैसे रखें ख्याल? (How to Keep Wooden Furniture Safe During Monsoon)
फर्नीचर को नमी वाले क्षेत्रों से दूर रखें
लकड़ी के फर्नीचर को खिड़कियों, बालकनी या बाथरूम के दरवाज़ों के पास रखने से बचें। जहां बारिश का पानी या नम हवा आसानी से पहुंच सकती है। अगर संभव हो तो, बारिश के महीनों में उन्हें कमरे के सूखे कोने में रखें। भारी बारिश के दौरान खिड़कियां बंद रखें और नमी को अंदर आने से रोकने के लिए मोटे पर्दे का उपयोग करें। अगर आपकी खिड़कियों या दरवाज़ों में गैप हैं, तो उन्हें सील कर दें ताकि पानी अंदर न आ सके।
नीम के पत्ते या कपूर रखें
ड्रॉअर, अलमारी और लकड़ी के कैबिनेट में सूखी नीम की पत्तियां या कपूर की गोलियां रखें। वे नमी को सोख लेते हैं और लकड़ी को फंगस, कीड़ों और बदबू से बचाते हैं। कमरे में डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें या लकड़ी की अलमारी के अंदर सिलिका जेल के पैकेट रखें। इससे हवा में अतिरिक्त नमी कम होती है और लकड़ी फूलने या फफूंद लगने से बच जाती है।
सूखे कपड़े से साफ करें
लकड़ी की सतहों को साफ करने के लिए गीले कपड़े का उपयोग करने से बचें। इसके बजाय, उन्हें नियमित रूप से पोंछने के लिए मुलायम, सूखे कपड़े का उपयोग करें। आप थोड़े नम कपड़े का उपयोग करके सूखे कपड़े का भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन सतह को कभी भी गीला न छोड़ें।
इसे भी पढ़ें- हैवी फर्नीचर के नीचे का एरिया क्लीन करने का जानिए बेहद आसान तरीका
मोम या पॉलिश लगाएं
मानसून शुरू होने से पहले अपने फर्नीचर पर मोम या पॉलिश लगाएं। यह एक सुरक्षात्मक परत बनाता है जो नमी को रोकता है और लकड़ी को मजबूत और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें-लकड़ी के फर्नीचर की उड़ गई है रंगत? छोटा-सा नींबू करेगा वुड पॉलिश बनाने में ऐसे मदद
फर्श के सीधे संपर्क से बचें
अगर आपका फर्नीचर फर्श को छूता है, खासकर खिड़कियों या दरवाजों के पास रखा है, तो पैरों के नीचे रबर या प्लास्टिक के स्टैंड लगाएं, ताकि गीले फर्श से पानी के संपर्क में न आए। मानसून के दौरान थोड़ी सी देखभाल आपके लकड़ी के फर्नीचर को लंबे समय तक सुंदर दिखने में मदद कर सकती है।
इसे भी पढ़ें-पुराने टी बैग्स से चमकाएं वुडन फर्नीचर, जानें किन तरीकों से करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों