हर माह करनी है कमाई तो इस स्कीम में तुरंत करें निवेश

अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी हर माह कमाई करना चाहती हैं, तो एसबीआई की एन्‍युइटी डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकती हैं। चलिए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं। 

what is invest in sbi annuity deposit scheme in hindi

रेगुलर इनकम हर कोई चाहता है पर क्या आपने कभी यह सोचा है कि आप हर माह रिटायरमेंट के बाद भी कमाई कर सकती हैं। चलिए हम आपको एसबीआई की एन्‍युइटी डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताते हैं जिसमें आप निवेश कर सकती हैं।

क्या है एन्‍युइटी डिपॉजिट स्कीम?

tips to invest in sbi annuity deposit scheme

इस स्‍कीम में एकमुश्त पैसा जमा करना होता है और उसके बाद हर महीने ब्याज के साथ गारंटीड कमाई होती है। एसबीआई एन्‍युइटी डिपॉजिट स्कीम में कस्टमर को हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज भी दिया जाता है। यह ब्याज अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्पाउंडिंग पर कैलकुलेट किया जाता है। इस स्कीम में ब्याज दर सेविंग्‍स अकाउंट से ज्यादा है और इसमें डिपॉजिट पर वह ब्याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है। सिर्फ यही नहीं, इसमें कस्टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाता है।

कितने माह के लिए कर सकती हैं डिपॉजिट?

इस स्‍कीम में आप 36, 60, 84 और 120 माह के लिए डिपॉजिट कर सकती हैं। एसबीआई की सभी ब्रांच में यह स्‍कीम उपलब्‍ध है। इस स्कीम में मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपये मंथली एन्‍युइटी के हिसाब से करना होता है और इसमें मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है।इसे भी पढ़ेंःSBI के ग्राहक घर बैठे निकाल सकते हैं कैश, जानें आसान टिप्स

कितना लाभ मिलेगा?

इसमें रेगुलर इनकम का जो पैसा मिलता है वह पैसा ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेट होकर मिलता है। इस स्कीम में ब्याज दर सेविंग्‍स अकाउंट से ज्यादा है। अकाउंट खोलते समय, जो भी ब्याज दर होगी, वह आपको योजना की अवधि तक मिलती रहेगी।

एन्‍युइटी डिपॉजिट स्‍कीम में आपको प्रीमैच्योर डिपॉजिट का भी ऑप्शन मिलता है। इमरजेंसी की स्थिति में किसी भी एक अकाउंट से आप मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक निकाल सकती हैं। वहीं अकाउंट होल्‍डर की मौत हो जाने की स्थिति में नॉमिनी द्वारा पूरी रकम निकासी की जाती है।

इस प्रकार से आप इस स्कीम का फायदा उठा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP