अक्सर ऐसा आपके साथ भी हो सकता है कि कोई सामान खरीदने ये बेचने के दौरान होने वाली नोटों की लेन देन में नकली नोट आपके हाथ लग जाए, तो ऐसी स्थिति में क्या कर सकते हैं या लेते वक्त कैसे पहचान सकते हैं।
असल में नकली नोटों की होने वाली धांधली सिर्फ आपके साथ ही नहीं हो सकती। कुछ ऐसा ही मामला आगरा के एक बैंक से आई थी, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक कर्मचारी के साथ ही धोखाधड़ी हो गया। रिजर्व बैंक के करेंसी चेस्ट ने नकली नोट पकड़ा। इस मामले पर बैंक स्टाफ ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है।
बैंकों में नोट गिनने के लिए मशीनें लगी होती है, जिससे मशीन नकली नोट अलग कर देती है। ऐसे नोट को कर्मचारी खुद चेक कर सकते है। नकली नोट को तुरंत क्रॉस कर दिया जाता है। शातिरों ने मार्केट में 100-100 के काफी नोट निकाल दिए हैं। जिसमें से कई नकली नोट आरबीआई ने जब्त कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: ऐसे करें असली और नकली नोट की पहचान
आरबीआई बैंक के नोटों में महात्मा गांधी की वाटरमार्क के साथ एक हल्की, छाया प्रभाव और वाटरमार्क विंडो में मल्टी-डायरेक्शन की रेखाएं होती हैं।
यह विडियो भी देखें
500 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये और 20 रुपये के नोटों के आगे की तरफ, महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर वर्टिकल बैंड के अंकों में संबंधित संप्रदाय से जुड़ी लेटेंट इमेज होती है। लेटेंट इमेज केवल तभी दिखाई देती है जब नोट को आंखों के लेवल पर होरिजेंटल फॉर्म में रखा जाता है।
इसे भी पढ़ें: अगर आपके पास हैं फटे हुए नोट तो इस तरह से मिलेगी उनकी पूरी कीमत
महात्मा गांधी के तस्वीर पर भारतीय रिजर्व बैंक की मुहर, गारंटी और वादा के लिए वचन, बाईं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक, RBI गवर्नर के हस्ताक्षर 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 2000 के रुपये के नोटों में उभरी हुई इंटैग्लियो प्रिंट में पब्लिश होती है। जिसे स्पर्श करके महसूस किया जा सकता है।
10 रुपये के नोट को छोड़कर, सभी नोटों पर वाटरमार्क विंडो के बाईं ओर इंटैग्लियो में खास तरह की प्रिंट की गई होती है। यह संप्रदायों के लिए अलग-अलग आकार में है जैसे, 100 रुपये पर त्रिकोण आकार की प्रिंट होती है। यह दृष्टिहीन लोगों को संप्रदाय चिन्ह की पहचान करने में मदद करता है।
नोटों के नंबर पैनल फ्लोरोसेंट स्याही में मुद्रित होते हैं। नोटों में ऑप्टिकल फाइबर भी होते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।