न पेंट, न महंगा खर्च! बारिश में सीलन वाली दीवारों को दें स्मार्ट लुक, 500 रुपये से भी कम आएगा खर्च

3D wallpaper Ideas: सीलन वाली दीवारों को छिपाने के लिए इन हैक्स को जब आप अपनाएंगी, तो किसी को यकीन नहीं होगा कि पीछे की हालत इतनी खराब थी। लोगों को लगेगा कि आपने सिर्फ कमरे को क्लासी लुक देने के लिए ऐसा किया है।
how to hide wall dampness in style under 500 rs budget with decorative wallpaper

Budget Friendly wallpapers: दीवार को सजाने के आइटम आपको मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन भी मिल जाएंगे।फ्लोरल या स्टोन टेक्सचर वाले वॉलपेपर्स, DIY वॉल स्टिकर्स और PVC शीट्स भी मिल जाती हैं। अक्सरबारिश का मौसम शुरू होते ही घरों में सीलन की समस्या भी बढ़ने लगती है। कई जगहों पर दीवारें गीली होकर झड़ने लगती हैं और पेंट उखड़ने लगता है, जिससे कमरा बदसूरत दिखने लगता है। ऐसे में लोग महंगा पेंट या रिपेयरिंग का खर्च करने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना जरूरी नहीं। कुछ आसान और सस्ते हैक्स अपनाकर आप सीलन वाली दीवारों को छिपा भी सकते हैं और कमरे का लुक भी बेहतर बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्ट टिप्स बताएंगे जो 500 रुपये से भी कम खर्च में काम आएंगे। ऐसे में जो काम सस्ते में हो सकता है, उसके लिए इतना खर्च करने की क्या जरूरत है।

सीलन वाली दीवारों को छिपाने के लिए क्या करें? (How to Fix Damp Wall Without Painting)

डेकोरेटिव वॉलपेपर- मार्केट में एक से एक डेकोरेटिव वॉलपेपर आते हैं, जो आपकी सीलन वाली दीवारों को छिपा सकते हैं। आजकल डेकोरेटिव वॉलपेपर का इस्तेमाल लोग नॉर्मल भी घर को सजाने के लिए कर रहे हैं। ऐसे में आपके पास तो सीलन वाली दीवारों को छिपाने का इससे अच्छा ऑप्शन और क्या हो सकता है। आपको अगर बजट में डेकोरेटिव वॉलपेपर चाहिए तो आप ऑनलाइन या थोक मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं। आप इन डेकोरेटिव वॉलपेपर को एक दीवार पर लगाएं और उसपर घड़ी या कोई अच्छा फ्रेम लगा दें। किसी को यकीन भी नहीं होगा पीछे की दीवार के हालात कैसे हैं।

how to hide wall dampness in style under 500 rs budget with decorative wallpaper

सीलन वाली दीवारों को डेकोरेटिव आइटम से छिपाएं?

अगर आपको घर सजाना अच्छा लगता है, तो अपना यह टैलेंट आप सीलन वाली दीवारों पर दिखा सकती हैं। आप छोटे-छोटे चमकदार कपड़े और प्लास्टिक वाले फूलों के साथ, रंग-बिरंगे मोतियों और स्टोन की मदद से सीलन वाली दीवारों पर सजावट कर सकती हैं। जब आप दीवार को अच्छी आकर्षित चीजों से सजा देंगी, तो लोगों का ध्यान सीलन पर जाएगा ही नहीं। अगर आप पेंट करती हैं, तो यह फिर कुछ अगली बारिश में खराब हो जाएगा, क्योंकि सीलन वाली दीवारों में अंदर से दिक्कत होती है। इसलिए आपके पास अच्छा ऑप्शन है कि आप इसे सजा लें।

how to hide wall dampness in style under 500 rs budget with decorative wallpaper11

इसे भी पढ़ें-सीलन ने बिगाड़ दिया है घर की दीवारों का लुक, अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

3D वॉलपेपर से छिपाएं खराब दीवार (Damp Walls Solution)

आजकल सुंदर भगवान के वॉलपेपर के साथ-साथ अच्छे कार और सुंदर लोकेशन वाले वॉलपेपर भी आते हैं। जब आपके पास ऑनलाइन सस्ता ऑप्शन है, तो इससे अच्छा आइडिया आपके लिए क्या होगा। 500 रुपये से भी कम बजट में आजकल इस तरह के वॉलपेपर आते हैं। आप इससे अपनी दीवारों को सजा सकती हैं।

how to hide wall dampness in style under 500 rs budget with decorative wallpaper1111

कपड़े और मोती वाले झालर से भी सीलन की दीवार छिपाएं

मार्केट में पर्दे की तरह लंबे-लंबे मोतियों वाले और कपड़े का झालर आते हैं। यह झाल काफी लंबे होते हैं। जिस तरह लोग बर्थडे पर प्लास्टिक के झालर दीवारों पर लगाते हैं, उसी तरह आप कपड़े या मोतियों वाले झालर भी लगा सकती हैं। यह भी आपको 500 के अंदर मिल सकते हैं। आप चाहें, तो इसे घर पर ही तैयार भी कर सकती हैं। आप पूरे दीवार पर इन झालर को लगाकर , फ्रेम या घड़ी ऊपर से लगा दें। इससे आपकी सीलन वाली दीवार किसी को नजर नहीं आएगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP