हिंदुस्तान में अगर आपकी शादी होती है तो वो सिर्फ एक इंसान से जुड़ाव के लिए नहीं होती बल्कि ये दो परिवारों का मिलन माना जाता है। कई बार तो नई दुल्हन सिर्फ इसलिए घबराने लगती है कि कहीं उसकी शादी के बाद उसके पति के अलावा वो किसी और पर भरोसा कर भी पाएगी या नहीं। ये नॉर्मल सी बात है और हो सकता है कि आपकी भी यही समस्या हो। शुरुआती दौर में घर में सामंजस्य बनाने में बहुत मुश्किल होती है।
टीवी सीरियल्स को दोष दिया जाए या फिर आपसी बॉन्डिंग को लेकिन हमेशा ननद-भाभी के रिश्ते को कुछ इस तरह से दिखाया जाता है जैसे वो रिश्ता सही तो हो ही नहीं सकता और कोई ना कोई झगड़ा आपस में चलता ही रहेगा। ऐसा नहीं है और ये बिल्कुल गलत धारणा है, लेकिन फिर भी शुरुआती समय में ननद-भाभी के बीच बॉन्डिंग बनाने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो कुछ टिप्स की मदद से आप इस समस्या का हल निकाल सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- छोटी-छोटी बातों में होता है सास के साथ झगड़ा तो अपनाएं ये तरीके, बंद हो जाएगी रोज़ाना की बहस
थोड़ी सी तारीफ हमेशा सभी को अच्छी लगती है। आप और आपकी ननद अगर एक दूसरे की छोटी-छोटी बातों को नोटिस करके एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करेंगी तो बहुत अच्छा होगा। ये किसी बॉन्ड जैसा होगा और इससे आपको एक दूसरे की पसंद का पता भी चलेगा।
आपको एक साथ फन एक्टिविटीज प्लान करनी चाहिए जैसे स्पा साथ में जाना, एक साथ खाना बनाना, किसी ट्रिप पर जाना, किसी एडवेंचर स्पोर्ट को करना ऐसे कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं और आपको वो सभी ट्राई करने चाहिए जो आपको अच्छे लगते हों।
कुछ नहीं तो साथ में लंच पर जाना ही बहुत कुछ कर सकता है। आपको रिश्ते सुधारने की ओर अपने कदम बढ़ाने हैं और ये एक अच्छी बॉन्डिंग एक्टिविटी हो सकती है।
यह विडियो भी देखें
आप और आपकी ननद दोनों में से कोई भी अगर ये काम करती है तो दिक्कत बढ़ेगी। छोटी-छोटी बात में ताना मारना या फिर किसी तरह से सामने वाले को नीचा दिखाना सही नहीं हो सकता है। आपको ये समझना होगा कि आप किसी नए घर में गई हैं और आपकी ननद के घर में कोई आया है तो एडजस्टमेंट दोनों तरफ से होगा।(बॉलीवुड की ननद-भाभी की जोड़ियां)
हर चीज़ में अगर ननद काम में दख्ल देती है तो बात और है, लेकिन अगर वो आपसे घुल मिल नहीं पाई है तो आप छोटी-छोटी चीज़ों में उससे सलाह ले सकती हैं। साड़ी का कौन सा रंग अच्छा लग रहा है, किस तरह की चीज़ अच्छी है, खाने में क्या बनाया जाए जैसी चीज़ें छोटी भले ही हैं, लेकिन वो काफी मददगार साबित हो सकती हैं।
देखिए एक घर में रहते समय कई बार ऐसा हो सकता है कि आपको या आपकी ननद को मदद की जरूरत पड़े। ऐसे समय में आपको आगे आना चाहिए। उसने ये कहा था, उसने ऐसा किया था वाली सोच थोड़ी देर के लिए छोड़कर उसकी मदद करें। ऐसा करने से यकीनन रिश्ता बेहतर होगा।
इसे जरूर पढ़ें- सास-ससुर के कठोर व्यवहार से हो चुकी हैं परेशान, इन टिप्स से रहें टेंशन फ्री
आपकी ननद आपके पार्टनर की बहन है और ऐसा हो सकता है कि कई बार आपको लगे कि वो गलत है, लेकिन आपको उसके नजरिए से सोचकर देखने की जरूरत है। आपको ये ध्यान रखना होगा कि हर किसी की थिंकिंग एक जैसी नहीं होती है और हो सकता है कि आपकी ननद को आपकी कोई बात बुरी लगी हो। नए रिश्ते बनाते समय थोड़े से एडजस्टमेंट के लिए तैयार रहना चाहिए। मैं ये नहीं कह रही कि सारी चीज़ें किसी और के हिसाब से करें बल्कि मैं तो ये कह रही हूं कि थोड़ा सा एडजस्टमेंट भी जरूरी है।
आपके और आपकी ननद के रिश्तों को सुधारने के लिए अगर जरूरत पड़े तो पति से भी बात की जा सकती है। आपकी इस बारे में क्या राय है ये हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।