गर्मी में भी कमरे को ठंडा रखता है यह 1 खूबसूरत पौधा, गमले में उगाना है बेहद आसान...माली से जानें लगाने की ट्रिक

How To Grow Spara Grass Mary Plant in Pot: क्या आपको भी पौधे लगाने का शौक है? इस भीषण गर्मी से बचने के लिए आप अपने घर में एक पौधा लगा सकते हैं, जो ठंडक पैदा करता है। यह पौधा देखने में भी बहुत ही खूबसूरत होता है। इसे स्पेरा ग्रास मेरी प्लांट कहा जाता है। आइए जानें, स्पेरा ग्रास मेरी प्लांट घर पर लगाने का आसान तरीका क्या है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-25, 17:06 IST
How To Grow Spara Grass Mary Plant in Pot

Spara Grass Mary in Pot: गर्मियां इतनी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। ऐसे में पौधे लगाना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। पौधों की हरियाली से मन तो शांत रहता है, साथ ही इससे वातावरण भी ठंडा रहता है। पौधों से कमरे के तापमान को भी कम किया जा सकता है। कुछ ऐसे भी पौधे हैं, जो उमस भरे इस मौसम में कमरे को ठंडा रखने में मदद कर सकते हैं। इसी तरह का एक पौधा है स्पेरा ग्रास मेरी प्लांट। इस पौधे को एस्पेरेगस फर्न के नाम से भी जाना जाता है।

यह पौधा बहुत ही खूबसूरत और घना होता है। ये पौधा बहुत ही पंखदार होता है। देखने में यह पौधा बहुत ही खूबसूरत होता है। गुलाब हाउस पार्क के माली ने हमें इसे गर्मियों में गमले में उगाने का तरीका बताया है। आइए जानें, घर पर स्पेरा ग्रास मेरी प्लांट कैसे उगाएं?

स्पेरा ग्रास मेरी प्लांट कहां लगाएं?

एस्पेरेगस फर्न का पौधा कमरे में रोशनी वाली जगह पर ही लगाना चाहिए। इसे आप बालकनी के पास या खिड़की पर भी रख सकते हैं। इसे सीधी धूप में ना रखें। इसे पर्याप्त रोशनी की जरूरत होती है। कम रोशनी में इसके पत्ते पीले पड़ सकते हैं

सही गमले और मिट्टी का करें सिलेक्शन

Select the right pot and soil

स्पेरा ग्रास मेरी प्लांट के लिए सही जल निकासी वाले गमले का चुनाव करें। अच्छी जल निकासी के लिए मिट्टी सही से तैयार करें। इसके लिए पॉटिंग मिक्स बनाएं। मिट्टी में रेत या परलाइट मिलाकर गलमे को भर लें। आप मिट्टी डालने से पहले उसमें सूखी पत्तियां और घास भी डाल सकते हैं। इसकी मिट्टी हमेशा हल्की और भुरभुरी होनी चाहिए।

मिट्टी में स्पेरा ग्रास मेरी प्लांट कैसे लगाएं?

स्पेरा ग्रास का पौधा आप बीज या कटिंग की मदद से लगा सकते हैं। गमले में इसके बीज डालें और 1/4 इंच मिट्टी से उसे ढक दें। अगर इसे कटिंग से उगाना चाहते हैं, तो हेल्दी कटिंग लें और मिट्टी में 2-3 इंच गहराई में उसे लगाएं।

स्पेरा ग्रास मेरी प्लांट की देखभाल कैसे करें?

How to care for my spera grass plant

  • गर्मियों के मौसम में इस पौधे में 2 हफ्ते में एक बार खाद जरूर डालें। सर्दियों में इसे खाद की इतनी जरूरत नहीं होती।
  • अगर इसकी पत्तियां सूख रही हैं, तो उन्हें समय-समय पर हटाते रहें।
  • एस्पेरेगस फर्न प्लांट को कीड़ों से बचाने के लिए उस पर नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं।

यह भी देखें-गर्मियों में कम पानी में ही उग सकते हैं ये 5 पौधे, बढ़ाएंगे घर की खूबसूरती और ठंडक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP