herzindagi
How long does clove take to grow

क्या आपको पता है घर पर इन आसान स्टेप्स में उगा सकते हैं लौंग का पौधा

लौंग का उपयोग रसोई में स्वाद का तड़का लगाने से लेकर पूजा घर में टोटके तक, कई चीजों के लिए किया जाता है। इसलिए किचन के इस जरूरी मसाले को घर पर लगाने की आसान विधि बताएंगे।  
Updated:- 2024-04-23, 16:48 IST

सभी के घरों में लौंग का उपयोग होता है। लौंग के सेवन से शरीर को कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं। रसोई में पुलाव, बिरयानी और तमाम तरह की रेसिपीज, लौंग के स्वाद के बिना अधूरी है। घरों में लौंग के कई इस्तेमाल हैं, इसलिए हर कोई राशन के सामान के साथ लौंग जरूर लाता है। लौंग का उपयोग डिशेज में स्वाद के लिए ही नहीं बल्कि पूजा-पाठ में भगवान को चढ़ाने के लिए भी किया जाता है। लौंग का उपयोग आयुर्वेद में कई तरह के रोगों के उपचार के लिए भी किया जाता है। 

सालों से दादी-नानी बच्चों को ज्यादा सर्दी और खांसी होने पर लौंग खाने की सलाह देते हैं। तमाम तरह के जरुरत को देखते हुए हर कोई अपने घरों में लौंग जरूर रखता है। ऐसे में यदि आपके घर पर ही लौंग का पौधा हो जाए तो क्या? घर पर लौंग का पौधा होने से आपको बाजार से महंगे दाम पर लौंग खरीदने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही जब मर्जी तब और जितना चाहे लौंग का उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं घर पर लौंग का पौधा लगाने की विधि।

कैसे लगाएं लौंग का पौधा?

how to grow clove plant at home

  • घर पर लौंग का पौधा लगाने के लिए आप बाजार से बीज, नर्सरी से पौधा या फिर दूसरे लौंग के पेड़ से कलम का उपयोग कर सकते हैं। पौधा लगने के बाद इसे बढ़ने और फलने में 3-4 साल का वक्त लगता है (समर गार्डनिंग केयर)। 
  • लौंग का पौधा लगाने के लिए अच्छी क्वालिटी का बीज और कलम का उपयोग करें। इसे उगाने के लिए 20-30 डिग्री तक का तापमान अच्छा रहता है, यानी फरवरी से लेकर मार्च तक के महीने में इसके पौधे को लगा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

can i grow cloves at home

इसे भी पढ़ें: प्लांट्स के ग्रोथ और फ्लावरिंग के लिए बेस्ट हैं, घर पर बने ये होममेड लिक्विड फर्टिलाइजर 

  • यदि आप लौंग का पौधा लगाने के लिए कलम का उपयोग कर रहे हैं, तो उसे 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें। पौधा लगाने के लिए गमले या जमीन में 10-15 सेंटीमीटर तक गड्ढा खोद लें और कलम को रोपर मिट्टी से ढक दें।
  • लौंग के पौधे को जल निकासी वाली बलुई-दोमट मिट्टी की जरूरत होती है। इसलिए मिट्टी में रेत मिलाकर ही पौधा लगाना चहिए। पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए समय-समय पर पानी डालते रहें।
  • पौधे को कीड़े और रोग से बचाने के लिए समय-समय पर अदरक और दही का पानी डालते रहें, जिससे पौधे में किसी तरह का फंगल इंफेक्शन न हो और ग्रोथ भी न रूके। इसके अलावा हर महीने मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट डालते रहें।

इसे भी पढ़ें: इस एक पीली चीज से पतझड़ के बाद हरा-भरा हो जाएगा करी पत्ते का पौधा

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।