Why are Aparajita Seeds Not Germinating: अपराजिता का पौधा देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है। इस पौधे का अपना धार्मिक और औषधिय महत्व भी है। बहुत से लोग इसके फूलों की चाय बनाकर पीते हैं। इससे कई तरह के रोगों को दूर रखने में मदद मिलती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, घर में अपराजिता का पौधा लगाने से पॉजिटिविटी आती है। इस पौधे को विष्णुकांता और नीलकंठ के नाम से भी जाना जाता है।
बहुत से गार्डनर्स की शिकायत रहती है कि बीज लगाने के बाद, भी अपराजिता का पौधा उग ही नहीं रहा है। अक्सर गार्डनर्स कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे पौधे सही से उग ही नहीं पाते। अगर आप भी अपराजिता का बीज लगाते हुए, कुछ गलतियां करते हैं, तो आपको पौधा उगाने में दिक्कत आ सकती है। आइए जानें, अपराजिता को बीज से कैसे उगाएं? अपराजिता का पौधा बीज से उगाने का सही तरीका क्या है?
अपराजिता के बीज कैसे तैयार करें?
अगर आप गलमे में ही अपराजिता के बीज लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके बीज तैयार करने होंगे। इसके बीजों को एक गिलास पानी में रातभर भिगोकर छोड़ दें। अगले दिन इन भीगे हुए, बीजों को एक एयरटाइट पॉलिथीन बैग में बंद कर दें। 48 घंटे बाद बीजों में अंकुरण हो चुका होगा। अकुंरण होने के बाद बीज बोने के लिए पूरी तरह तैयार होते हैं।
अपराजिता के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें?
बीज तैयार करने के बाद दूसरा बड़ा काम है, मिट्टी को तैयार करना। माली के मुताबिक, पौधा लगाने के लिए आपको 50 प्रतिशत गार्डन सॉइल, 30 प्रतिशत वर्मीकंपोस्ट, 20 प्रतिशत रेत को अच्छे से मिक्स कर लेना है। अब गमले के छेद पर एक मटके का टूटा हुआ, टुकड़ा रख लें। इससे जल निकासी सही से होगी। गमले को मिट्टी से भर लें।
गमले में बीज कैसे लगाएं?
अपराजिता का पौधा लगाने के लिए अब मिट्टी में हाथों से छोटे-छोटे छेद करें। इसमें बीज लगा दें। गमले में 2 इंच की दूरी पर 6-7 बीज लगा दें। ध्यान रहे बीज का अंकुरण खराब ना हो। इसे बहुत ही सावधानी के साथ करें।
अपराजिता की देखभाल कैसे करें?
- अपराजिता का पौधा जल्दी से सही प्रकार उग सके, इसके लिए रोजाना गमले को 6 से 7 घंटे धूप दिखाएं।
- रोजाना मिट्टी में पानी डालें। मिट्टी को गीला करने लायक ही पानी का इस्तेमाल करें। ओवरवॉटरिंग से बचें।
यह भी देखें- मार्च-अप्रैल में फूलों से भर जाएगा अपराजिता का पौधा, डालें ये 2 तरह की देसी खाद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों