क्या करें अगर कपड़े पर गिर जाए चाय दाग पर तुरंत डालें बैग में रखी यह 1 चीज... कम मेहनत में साफ हो जाएंगे स्टेन

रास्ते में चाय पीते वक्त अगर यह कपड़े पर गिर जाए, तो पूरा मूड खराब हो जाता है। लेकिन आपको परेशान होने जरूरत नहीं है। बता दें कि आपके बैग में रखी एक चीज आपकी इस समस्या को कम करने में मदद कर सकती है। साथ ही आपके कपड़ों को फिर से बेदाग बना सकती है।
talcum powder hacks to remove tea stain

Instant Tea Stain Removing Hacks: सुबह बिस्तर से उठते ही फ्रेश होने के बाद चाय मिल जाए तो नींद गायब हो जाती है। वहीं शाम की थकान मिटाने के लिए हम में अधिकतर लोग चाय पीना पसंद करते हैं। इंडियन्स के लिए चाय केवल एक लिक्विड नहीं बल्कि वो इमोशन है। लेकिन चाय की चुस्की खुशी देने के बजाय कई बार मुसीबत की वजह बन जाती है। खासकर अगर चाय गलती से आपके कपड़े पर गिर जाए। अब ऐसे में हम चाय के कप को साइड करके कपड़े को साफ करना शुरू कर देते हैं। अगर इसे कुछ देर के लिए छोड़ दिया जाए, तो ये दाग पूरे कपड़े को खराब कर देता है। बाद में इन दागों को हटाने के लिए न केवल स्टेन रिमूवरल लिक्विवड बल्कि घंटों की मेहनत लगती है। चाय के दाग को ताजे में हटाना आपके काम को आसान बना सकता है। लेकिन यह समस्या उस समय ज्यादा बढ़ जाती है जब आप घर से बाहर हो। लेकिन आज हम आपको आपके बैग में रखी एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप दागों को बाद में आसानी से हटा सकती हैं। चलिए इस लेख में जानिए वह कौन सी चीज है, जो चाय के दाग को कम कर सकता है।

चाय के दाग पर पाउडर डालने से क्या होता है?

tea stain removal hacks

घर से बाहर निकलते वक्त अधिकतर महिलाएं अपने पर्स में फेस पाउडर या टेलकम पाउडर रखती है। क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल कपड़े पर गिरे चाय के दाग को कम करने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए कपड़े पर गिरे चाय को हटाने के लिए सबसे पहले टिसू पेपर से टैप करें। अब इसके ऊपर पाउडर को डालकर 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें। टेलकम पाउडर चाय के अतिरिक्त लिक्विड को सोख लेता है, जिससे वह कपड़े के रेशों में और गहरा नहीं बैठ पाता है। साथ ही दाग को फैलने से भी रोकता है। इस हैक को अपनाने के बाद आप कपड़े पर लगे स्टेन को बाद में आसानी से साफ कर सकती हैं।

चाय के दाग को कम करने के लिए करें पेन किलर का इस्तेमाल

clothing stain removing hacks

अगर आपके कपड़े पर चाय गिर गई है, तो आप इस दर्द निवारक टैबलेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले गोली को बारीक कर लें। अब इस पाउडर को कपड़े पर डालकर 5-10 मिनट के लिए छोड़कर बाद में टिशू से हल्के हाथ से रगड़ते हुए क्लीन करें। ऐसा करने के बाद कपड़े पर लगे दाग कम हो जाएंगे, जिसे आप बाद में आसानी से साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-सफेद रजाई पर लग गया है चाय-कॉफी का दाग? नींबू की इस ट्रिक से हो सकता है साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP