टॉयलेट की स्मेल ने कर दिया है नाक में दम, यह वायरल हैक कर सकता है बदबू दूर करने में मदद

टॉयलेट की स्मेल दूर करने के लिए बाजार में तरह-तरह के स्प्रे मिलते हैं। लेकिन, वह जेब पर भारी पड़ते हैं। अगर आप ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैक की मदद ले सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं टॉयलेट की स्मेल दूर करने वाला वायरल हैक क्या है।
how to get rid of toilet smell

टॉयलेट की जितनी मर्जी सफाई कर ली जाए, लेकिन यूरिन की वजह से बदबू दूर होने का नाम ही नहीं लेती है। टॉयलेट की स्मेल कई बार इतनी ज्यादा हो जाती है कि घर के बच्चे से लेकर बड़े तक नाक-मुंह सिंघोड़ने लगते हैं। कई बार तो यह बदबू मेहमानों के सामने भी शर्मिंदगी की वजह बन जाती है। टॉयलेट और बाथरूम की स्मेल को दूर करने के लिए लोग बाजार से तरह-तरह के महंगे एयरफ्रेशनर और स्प्रे भी लेकर आते हैं, लेकिन यह असरदार कम और जेब पर ज्यादा भारी पड़ते हैं।

अगर आप भी टॉयलेट की स्मेल से परेशान हो चुके हैं और महंगे स्प्रे भी किसी काम नहीं आ रहे हैं, तो इंटरनेट पर वायरल हो रही एक ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ट्रिक सस्ती होने के साथ-साथ ज्यादा मेहनत वाली भी नहीं है। टॉयलेट की स्मेल दूर करने के लिए आपको नेपोथ्लीन की गोलियों की जरूरत होगी। आइए, यहां जानते हैं कि किस तरह से नेपोथ्लीन की गोलियों की मदद से टॉयलेट और बाथरूम की स्मेल को दूर किया जा सकता है।

टॉयलेट की स्मेल दूर करने में मदद कर सकती है यह वायरल ट्रिक

tricks to remove bathroom smell (2)

टॉयलेट की स्मेल को दूर करने के लिए सबसे पहले 5 से 6 नेपोथ्लीन या फिनायल की गोलियां, एक टिश्यू पेपर, गर्म पानी, एंटीसेप्टिक लिक्विड, लिक्विड फैब्रिक सॉफ्टनर और विनेगर की जरूरत होगी। सामान इकठ्ठा करने के बाद टॉयलेट की स्मेल दूर करने वाला लिक्विड तैयार करना है।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम की गंदी बदबू ने कर दिया है परेशान? इस सफेद चीज वाली ट्रिक से मिनटों में मिलेगी राहत

बदबू की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले नेपोथ्लीन या फिनायल की गोलियां लें और उन्हें टिश्यू पेपर में रख दें। टिश्यू पेपर की 2 से 3 तय बना लें और किसी भारी चीज की मदद से उन्हें पीस लें। नेपोथ्लीन या फिनायल की गोलियों को अच्छी तरह पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को एक प्लास्टिक के कटोरे में डालें और गर्म पानी डालकर मिक्स कर लें।

गर्म पानी और नेपोथ्लीन पाउडर के मिक्सचर में एक ढक्कन के करीब एंटीसेप्टिक लिक्विड , 1 से 2 चम्मच विनेगर और एक ढक्कन लिक्विड फैब्रिक सॉफ्टनर डालें। सभी चीजों को एक चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर लें और किसी खाली बोतल में डाल दें। अब इस लिक्विड का इस्तेमाल आप बाथरूम और टॉयलेट में कर सकते हैं। अगर आपके बाथरूम में टॉयलेट की स्मेल बहुत ज्यादा आती है, तो आप इस लिक्विड का इस्तेमाल रेगुलर भी कर सकते हैं।

नेपोथ्लीन की गोलियों इस तरह भी टॉयलेट की स्मेल कर सकती है दूर

tips to remove toilet smell

टॉयलेट फ्लश टैंक में डालें

अक्सर टॉयलेट में यूरिन की वजह से बदबू फैल जाती है। ऐसे में अगर आप फ्लश टैंक में नेपोथ्लीन की गोलियां डाल देते हैं, तो यह हर फ्लश के साथ स्मेल की परेशानी को दूर करने में मदद कर सकती हैं। हालांकि, नेपोथ्लीन की गोलियों को फ्लश टैंक में बार-बार डालना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम की बदबू नहीं छोड़ रही पीछा? टिश्यू पेपर वाला यह हैक कर सकता है स्मेल दूर करने में मदद

टॉयलेट बाउल में डालें

अगर आप फ्लश टैंक में नेपोथ्लीन की गोलियां नहीं डाल सकते हैं, तो टॉयलेट बाउल में भी इन्हें डाला जा सकता है। दरअसल, नेपोथ्लीन की गोलियों में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो टॉयलेट की स्मेल को दूर करने में मदद करते हैं।

ड्रेनेज या नाली में डालें

कई बार बाथरूम में स्मेल की वजह टॉयलेट ही नहीं, ड्रेनेज और नाली में जमी गंदगी और गंदा पानी भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप नेपोथ्लीन की गोलियां ड्रेनेज या नाली में डालते हैं, तो यह बदबू की समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हमSmeeआप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP