herzindagi
Can marriage be done in  lakhs

Wedding Tips: 5 लाख में करनी है शादी तो फॉलो करें ये टिप्स

Wedding Under 5 Lakhs: इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे सिर्फ और सिर्फ 5 लाख के अंदर शादी कर सकते हैं। इससे आप स्पेशल दिन को खास भी बना पाएंगे और ज्यादा जेब पर भार भी नहीं पड़ेगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-03, 10:30 IST

Wedding Under 5 Lakhs: आजकल शादी के लिए लोग हर एक छोटी चीज की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में शादी के  हर एक इवेंट के लिए ढेर सारी रकम लगानी पड़ती है। मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो किसी भी कीमत पर शादी में ज्यादा खर्चा पसंद नहीं करते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे 5 लाख के अंदर पूरी शादी प्लान कर सकते हैं। 

शादी का बजट करें तैयार (What is a good budget for a wedding)

What is a good budget for a wedding

सिर्फ अंदाजा लेकर शादी का बजट तैयार करना गलत है। सही यह होगा कि आप शादी की प्लानिंग करते वक्त अच्छे से बजट तैयार करें। हर एक छोटी चीज का खर्च करें और समझें कि आप कैसे कम से कम खर्च में बढ़िया इवेंट्स प्लान कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः Wedding Tips: सिंपल वेडिंग प्लान करने का है मन तो इन 5 तरीकों को जरूर अपनाएं

5 लाख में शादी कैसे करें? (Wedding in 5 Lakh Budget) 

  • 5 लाख में शादी करने के लिए आपको फालतू खर्च और ऐसी चीजों से बचना है, जिसपर आपका खर्च ज्यादा हो। जैसे अगर आप मेहंदी के फंक्शन के लिए 20 हजार रुपये डीजे को दे रहे हैं, तो खुद घर पर स्पीकर सेट कर आप इस खर्च को बचा सकते हैं। 
  • 5 लाख में शादी करने के लिए आपको शादी से पहले के सारे काम 1.5 लाख के अंदर करने होंगे। अगर शादी के की रस्मों पर ज्यादा खर्च हो रहा है, तो आप छोटा इवेंट करें। कम लोगों को बुलाएं और सस्ता वेन्यू चुने। 

शादी की तैयारी पर रखें फोकस (Tips For Wedding Preparation) 

  • 1.5 लाख रुपये शादी की रस्मों पर लगाने के बाद आपके पास शादी के लिए मात्र 3.5 लाख रुपये बचेंगे। 3.5 रुपये में से शादी के वेन्यू पर कम खर्चा करने के लिए आप सरकारी हॉल बुक करें। खाने के वैरायटी कम रखें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जो आप गेस्ट को प्रोवाइड करवा रहे हैं उसे खाकर वो खुश हों।
  • शादी की शॉपिंग करते वक्त ढेर सारा सामान खरीदते हैं वक्त जो जरूरी हो, बस हो खरीदें। इसके साथ-साथ शॉपिंग के लिए बड़े-बड़े शोरूम में जाने से बचें और सालों से सस्ते सामान के लिए फेमस बाजारों को एक्सप्लोर करें।  

यह विडियो भी देखें

How to Save Money in Wedding)

शादी में पैसे कैसे बचाएं? (How to Save Money in Wedding) 

इसके अलावा आप फोटोग्राफी और फूड सर्व करने जैसे ढेर सारे कामों के लिए घर में से ही किसी की ड्यूटी लगा सकते हैं। डेकोरेशन के लिए भी घर में से अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दें। ऐसा करने से आपके घर की शादी बहुत अच्छे से प्लान होगी और खर्च भी ज्यादा नहीं होगा। (वेन्यू चुनते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान)

इसे भी पढ़ेंः Wedding Preparation: घर में है शादी? इन 5 कामों को बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं आप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।