Wedding Under 5 Lakhs: आजकल शादी के लिए लोग हर एक छोटी चीज की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में शादी के हर एक इवेंट के लिए ढेर सारी रकम लगानी पड़ती है। मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो किसी भी कीमत पर शादी में ज्यादा खर्चा पसंद नहीं करते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे 5 लाख के अंदर पूरी शादी प्लान कर सकते हैं।
शादी का बजट करें तैयार (What is a good budget for a wedding)
सिर्फ अंदाजा लेकरशादी का बजट तैयार करना गलत है। सही यह होगा कि आप शादी की प्लानिंग करते वक्त अच्छे से बजट तैयार करें। हर एक छोटी चीज का खर्च करें और समझें कि आप कैसे कम से कम खर्च में बढ़िया इवेंट्स प्लान कर सकते हैं।
5 लाख में शादी कैसे करें? (Wedding in 5 Lakh Budget)
- 5 लाख में शादी करने के लिए आपको फालतू खर्च और ऐसी चीजों से बचना है, जिसपर आपका खर्च ज्यादा हो। जैसे अगर आप मेहंदी के फंक्शन के लिए 20 हजार रुपये डीजे को दे रहे हैं, तो खुद घर पर स्पीकर सेट कर आप इस खर्च को बचा सकते हैं।
- 5 लाख में शादी करने के लिए आपको शादी से पहले के सारे काम 1.5 लाख के अंदर करने होंगे। अगर शादी के की रस्मों पर ज्यादा खर्च हो रहा है, तो आप छोटा इवेंट करें। कम लोगों को बुलाएं और सस्ता वेन्यू चुने।
शादी की तैयारी पर रखें फोकस (Tips For Wedding Preparation)
- 1.5 लाख रुपये शादी की रस्मों पर लगाने के बाद आपके पास शादी के लिए मात्र 3.5 लाख रुपये बचेंगे। 3.5 रुपये में से शादी के वेन्यू पर कम खर्चा करने के लिए आप सरकारी हॉल बुक करें। खाने के वैरायटी कम रखें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जो आप गेस्ट को प्रोवाइड करवा रहे हैं उसे खाकर वो खुश हों।
- शादी की शॉपिंग करते वक्त ढेर सारा सामान खरीदते हैं वक्त जो जरूरी हो, बस हो खरीदें। इसके साथ-साथ शॉपिंग के लिए बड़े-बड़े शोरूम में जाने से बचें और सालों से सस्ते सामान के लिए फेमस बाजारों को एक्सप्लोर करें।

शादी में पैसे कैसे बचाएं? (How to Save Money in Wedding)
इसके अलावा आप फोटोग्राफी और फूड सर्व करने जैसे ढेर सारे कामों के लिए घर में से ही किसी की ड्यूटी लगा सकते हैं। डेकोरेशन के लिए भी घर में से अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दें। ऐसा करने से आपके घर की शादी बहुत अच्छे से प्लान होगी और खर्च भी ज्यादा नहीं होगा। (वेन्यू चुनते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान)
इसे भी पढ़ेंःWedding Preparation: घर में है शादी? इन 5 कामों को बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं आप
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों