फोन स्क्रीन पर दिखने वाली हरी लाइन्स को घर बैठे करें ठीक, लाइटर वाले इस 1 हैक से होगा कमाल

क्या आपकी फोन स्क्रीन पर भी अचानक हरी लाइन्स दिखने लगी हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं! यह एक आम समस्या है जो कई स्मार्टफोन यूजर्स को परेशान करती है। एक वायरल हैक की मदद से आप इसे घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं। आइए इस लेख में उस हैक के बारे में जानें।
image

एन्ड्रॉयड फोन का डिस्प्ले खराब होना और उसमें हरी लाइन्स का दिखना कोई नई बात नहीं है। अक्सर ऐसा होता है कि डिस्प्ले खराब होने की शिकायत कई लोग करते हैं। मगर क्या आपको पता है कि आप बस एक हैक से आप इसे ठीक कर सकती हैं। जी हां, आपने सही सुना, सिर्फ एक लाइटर और कुछ आसान स्टेप्स से आप अपनी स्क्रीन को फिक्स कर सकती हैं।

यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह तरीका कई लोगों के लिए जादू की तरह काम कर चुका है। आइए, जानते हैं कैसे आप इस अनोखे और किफायती हैक से अपनी फोन स्क्रीन को ठीक कर सकती हैं और उन ग्रीन लाइन्स से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

फोन डिस्प्ले पर क्यों आ जाती हैं हरी लाइन्स?

फोन स्क्रीन पर हरी लाइन्स आने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें हार्डवेयर की समस्या, सॉफ्टवेयर में खराबी या स्क्रीन पर दबाव या डैमेज हो सकता है। कई बार फोन के गिरने या उस पर दबाव पड़ने से डिस्प्ले के इंटरनल कनेक्शंस ढीले हो जाते हैं या डैमेज हो जाते हैं, जिससे स्क्रीन पर ये लाइन्स दिखाई देने लगती हैं।

green lines on mobile phone

ये लाइन्स अक्सर डिस्प्ले के अंदरूनी केबल्स या कॉम्पोनेंट्स के ढीले होने या डैमेज होने का साइन देती हैं। कभी-कभी, यह किसी सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद भी हो सकता है, लेकिन अधिकतर मामलों में यह फिजिकल डैमेज के कारण होता है।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल को सेल फोन क्यों कहा जाता है? जानें कुछ अमेजिंग फैक्ट्स

क्या सच में काम करता है लाइटर हैक?

यह सुनकर आपको हैरानी हो सकती है कि एक लाइटर का इस्तेमाल फोन स्क्रीन को ठीक करने में कैसे मदद कर सकता है। दरअसल, यह हैक फोन के डिस्प्ले और मदरबोर्ड के बीच के ढीले कनेक्शंस को टेम्पोररी जोड़ने में मदद कर सकता है। फोन की स्क्रीन, खासकर AMOLED या OLED डिस्प्ले, बहुत पतली और कई परतों से बनी होती हैं।

जब फोन गिरता है या उस पर दबाव पड़ता है, तो इन परतों के बीच के माइक्रोस्कोपिक कनेक्शन ढीले पड़ सकते हैं। लाइटर से जो हीट निकलती है, वो इन ढीले पड़े कनेक्शंस को 'री-सीट' करने में मदद कर सकती है। हालांकि, यह तरीका हर मामले में सफल नहीं होता और इसे बहुत सावधानी से किया जाना चाहिए, वरना मोबाइल को ज्यादा नुकसान हो सकता है।

लाइटर हैक का इस्तेमाल कैसे करें?

इस हैक को करने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत होगी-

how to fix green lights on mobile display

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ कर लें। लाइटर से दूसरा कोई नुकसान न हो, उसके लिए यह जरूरी है।
  • मुलायम कपड़े से फोन की स्क्रीन को अच्छी तरह साफ करें ताकि उस पर कोई धूल या गंदगी न रहे।
  • लाइटर को जलाएं और इसे फोन स्क्रीन से लगभग 1-2 इंच दूर रखें। ध्यान रहे, लाइटर की लौ को सीधे स्क्रीन पर न लगाएं। अगर आप गैस लाइटर का उपयोग कर रहे हैं, तो बहुत सावधानी बरतें और केवल कुछ सेकंड के लिए ही उसे हीट करके मोबाइल को तुरंत हटा दें।
  • लाइटर लगाने के तुरंत बाद, मुलायम कपड़े से उस एरिया पर हल्के हाथों से दबाव डालें। यह दबाव ढीले पड़े कनेक्शंस को फिर से जोड़ने में मदद करेगा।
  • कुछ सेकंड बाद मोबाइल को फिर से साफ करके स्विच ऑन करे और देखें कि क्या हरी लाइन्स ठीक हुई हैं।
  • यदि पहली बार में समस्या ठीक नहीं होती है, तो आप इस प्रक्रिया को 1-2 बार और दोहरा सकते हैं। हालांकि, मोबाइल को ज्यादा हीट करने से बचें।

लाइटर का इस्तेमाल करते वक्त इन चीजों का ध्यान दें-

यह हैक भले ही कई लोगों के लिए कारगर रहा हो, लेकिन इसमें सावधानी बरतना जरूरी भी है:

mobile phones safety tips

  • कभी भी लाइटर को डायरेक्टली स्क्रीन पर न लगाएं। इससे स्क्रीन पिघल सकती है या टेम्पोररी डैमेज हो सकती है।
  • बहुत हीट देने से स्क्रीन के पिक्सल डैमेज हो सकते हैं या इंटरनल कॉम्पोनेंट्स को नुकसान पहुंच सकता है।
  • फोन पर ज्यादा दबाव न डालें। इससे मोबाइल की स्क्रीन टूट सकती है।

बस ध्यान रखें कि यह काम हल्की-फुल्की लाइन्स पर काम करेगा। अगर स्क्रीन का हार्डवेयर डैमेज हुआ है, तो यह हैक काम नहीं करेगा। अगर आपका फोन वारंटी में है, तो उसे तुरंत स्टोर पर ले जाकर ही रिपेयर करवाएं।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP