घर में पालतू जानवर किसी रौनक की तरह होते हैं। जिनके आने से ही आपके जीवन में कई सारे बदलाव आते हैं। आजकर ज्यादातर घरों में पालतू जानवर रखे जाते हैं, इन जानवरों के घर पर होने से आपका मन लगा रहता है। ऐसे में ज्यादातर लोग कुत्ता या बिल्ली पालने का शौक रखते हैं, दोनों ही पालतू जानवर काफी फ्रेंडली होते हैं, जिस वजह से ये घर पर बड़ी आसानी से रह सकते हैं, वहीं इन जानवरों की देखभाल में भी आपका अच्छा समय बीत जाता है।
अगर आप भी किसी पालतू जानवर को घर में लाने का मन बना रहीं हैं, तो आपको उसके लिए एक परफेक्ट सा नाम भी खोजना होगा, जो उसकी स्पेशल आइडेंटटी हो। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर अपने पालतू जानवर के नाम का चुनाव करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप अपने न्यू फैमली मेंबर के लिए एक बेस्ट नेम खोज सकें। तो आइए जानते हैं, पालतू जानवर के नाम तलाशते हुए आपको किन चीजों पर फोकस करना चाहिए-
नए पालतू जानवर के आने पर सबसे पहले घर के सभी सदस्यों के साथ उसके नाम को लेकर चर्चा करें और एक दूसरे को नाम सुझाने को कहें। इस तरह में जितने ज्यादा लोग नाम का सुझाव देते हैं, आपको अपने नए पालतू जानवर के लिए उतने ही अच्छे नाम समझ में आने लगेंगे। अगर कोई नाम पसंद आए तो उसे लिस्ट में रख लें और आगे की खोज भी जारी रखें।
किसी का नाम उसकी पहचान होती है, इसलिए अपने पेट का नाम भी चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि नाम ज्यादा चलन में ना हो, ज्यादातर चलन में रहने वाले नामों पर ही लोग अपने पालतू जानवर का नाम भी रख देते जो कि बेहद कॉमन हो जाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-आपके घर में है पालतू जानवर तो यह क्लीनिंग टिप्स आएंगे बेहद काम
नेट पर आपको और भी बेहतर नाम देखने को मिल जाते हैं। सर्च करने से और नामों के आइडियाज भी मिलते हैं, जो आपके पालतू जानवर पर से सूट करें। इतना ही नहीं आपको जानवर की ब्रीड मात्र लिखने से कई नाम के सुझाव आने लगेंगे, जिन्हें पसंद आने पर आप चुन सकती हैं।
आप चाहें तो इतिहास के बहादुर पालतू जानवरों के नाम पर भी अपने नए फैमली मेंबर का नाम रख सकती हैं। आपको बता दें कि इतिहास में कई ऐसे पालतू जानवर रहे हैं, जिन्होंने अपने स्वामी भक्त और वफादार होने के प्रमाण दिए हैं। इसलिए आप अपने पालतू जानवर का नाम ऐसे जानवरों से इंस्पायर होकर भी चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ट्रिप में pet को ले जाना हो साथ तो रखें इन बातों का खास ख्याल
जानवर छोटे नामों को बड़ी आसानी से याद कर लेते हैं, इसलिए उनके नाम का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि नाम सरल हो जो लोगों के साथ-साथ उन्हें भी बड़ी आसानी से याद हो जाए। जिससे जानवर ये समझ पाएं कि उन्हें ही पुकारा जा रहा है।
अगर आप अपने पेट का नाम कुछ बुरा या रूखा सा रखेंगी तो आप उसे पब्लिक में नहीं बुला सकेंगी। इसलिए उसे गंदे या खराब नामों से बुलाने से बचें।
अब हर नाम सभी जानवरों पर नहीं सूट करते हैं। कुत्तों के लिए एक अलग तरह के नाम होते हैं वहीं बिल्ली के लिए अलग तरह के नामों को चुना जाता है। वहीं जानवरों के जेंडर के हिसाब से भी उनके नामों का चुनाव किया जाता है, ऐसे में इन सभी चीजों का भी ध्यान रखें।
तो ये थी कुछ बातें जिसे आपको अपने पालतू जानवर का नाम रखते समय दिमाग में रखना चाहिए। आपको हमारा ये आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- feepick and unsplash
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।