सेविंग्स अकाउंट पर मिल रहा है कम ब्याज? बस बैंक जाकर कर आएं ये एक काम और पा सकती हैं 3 गुना तक रिटर्न

आजकल हर किसी के पास सेविंग्स अकाउंट होता है, लेकिन इस पर ज्यादा ब्याज नहीं मिलता है। कई बार लोग ज्यादा ब्याज के लिए सरकारी स्कीम्स में इन्वेस्ट करते हैं, लेकिन वहां भी उन्हें मैच्योरिटी पीरियड का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको Sweep-In Fixed Deposit के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाकर आप ज्यादा ब्याज पा सकते हैं। 
how to earn high interest on your savings account using sweep in fixed deposit

आजकल सभी बैंकों में सेविंग्स अकाउंट पर महज 2.5 से लेकर 3.5 फीसदी तक की ब्याज मिलता है, जो बहुत कम होता है। ऐसे में कई बार आप सोचते हैं कि कैसे सेविंग्स अकाउंट में पैसा रखकर ज्यादा ब्याज का फायदा उठाया जा सकता है? दरअसल आप ऐसा Sweep-In Fixed Deposit के जरिए कर सकते हैं। इसकी सुविधा हर बैंक देता है, लेकिन आपको कोई बताता नहीं है। आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि Sweep-In Fixed Deposit क्या है और कैसे काम करता है और इसके फायदे क्या-क्या हैं?

स्वीप-इन फिक्स्ड डिपॉजिट क्या होता है?(What isSweep-In FD)

How sweep-in facility increases bank interest

जब आपके सेविंग्स अकाउंट में जरूरत से ज्यादा पैसा जमा हो जाए, तो आपको स्वीप-इन एफडी का तरीका अपनाना चाहिए। इससे आपको रकम पूरी तरह बिना लॉक किए हुए अच्छा रिर्टन मिलता रहेगा। इस सुविधा में आपका सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट आपस में जुड़ जाते हैं। जब आपके अकाउंट में एक तय रकम से ज्यादा बैलेंस हो जाता है, तो वो एक्स्ट्रा पैसा अपने आप FD में चला जाता है। जहां आपको ज्यादा ब्याज मिल पाता है। इस स्वीप-इन एफडी की खासियत यह है कि जब आपके सेविंग्स अकाउंट में बैलेंस कम हो जाता है, तो FD से उसी रकम को वापस अकाउंट में ट्रांसफर दिया जाता है। इसके लिए आपको कोई फॉर्म भरने या आवेदन करनी की जरूरत नहीं होती है।

स्वीप-इन FD का इस्तेमाल करने के फायदे(Benifits OfSweep-In FD)

  • अगर आपके सेविंग्स अकाउंट में ज्यादा रकम पड़ी है, तो उन्हें यूं ही नहीं जाने दें, बल्कि स्वीप-इन एफडी चला लें। इसमें एक्स्ट्रा पैसा अपने आप FD चला जाएगा और उस पर सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलेगा।
  • कई लोग सोचते हैं किफिक्स्ड डिपॉजिट में लॉक-इन पीरियड होने की वजह से इसे कराने से बचते हैं, लेकिन स्वीप-इन एफडी में ऐसा नहीं होता है। जब आपके सेविंग्स अकाउंट में बैलेंस कम हो जाता है, तो उतनी ही रकम FD से अपने आप अकाउंट में आ जाती है। इससे पैसा सुरक्षित बना रहता है और तुरंत मिल भी जाता है।
  • इस सुविधा में आप खुद तय कर सकते हैं कि आपके खाते में कितने पैसे रहने के बाद जो भी ज्यादा पैसा हो, वह अपने आप FD में चला जाए। उदाहरण के लिए, आप 25,000 रुपये तय कर सकते हैं। इसका मतलब है कि जब भी आपके सेविंग्स अकाउंट में 25,000 से ज्यादा रुपये होंगे, तो वह अपने आप FD में जमा हो जाएगा। इससे आपको यह तय करने का पूरा हक मिलता है कि कब पैसे FD में जाएं और कब आपके नॉर्मल बचत खाते में रहें।
  • आमतौर पर नॉर्मल फिक्स्ड डिपॉजिट में अगर आप मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालते हैं, तो पेनाल्टी लगती है। लेकिन, स्वीप-इन एफडी में ऐसा नहीं होता है।

स्वीप-इन FD कैसे चालू करें?(How to activate Sweep-in FD)

How to link savings account to sweep-in FD

  • आपको बता दें कि हर बैंक स्वीप-इन एफडी की सुविधा नहीं देता है। सबसे पहले आपको पता करना होगा कि कौन-सा बैंक यह सुविधा देता है।
  • इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको बैंक में सेविंग्स अकाउंट खुलवाना होता है। कुछ बैंक उसी अकाउंट से लिंक्ड FD खुद बना देते हैं, जबकि कुछ में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलना पड़ता है।
  • अब आपको तय करना होता है कि आपके सेविंग्स अकाउंट में कम से कम कितने पैसे हमेशा बने रहने चाहिए। अगर आप 25 हजार रुपये लेते हैं, तो इससे ज्यादा रकम होने पर वह अपने आप स्वीप-इन FD में चली जाएगी।
  • भले ही यह पूरा प्रोसेस ऑटोमैटिक होता है, लेकिन महीने में एक बार चेक करना चाहिए कि एक्स्ट्रा पैसा सही से FD में जा रहा है और जरूरत पड़ने पर वापस आ रहा है।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP